दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए बेहद शानदार सूचना है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले गार्गी कॉलेज में नॉन-टीचिंग स्टाफ के कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं. इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू की जा चुकी है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए 23 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के द्वारा 23 पदों को भरा जाएगा.
ये है रिक्ति विवरण
- सीनियर पर्सनल असिस्टेंट – 1 पद.
- लैब असिस्टेंट (बॉटनी/केमिस्ट्री) – 2 पद.
- जूनियर असिस्टेंट – 2 पद.
- लाइब्रेरी अटेंडेंट – 3 पद.
- लैब अटेंडेंट – 15 पद.
- कुल – 23 पद.
शैक्षिक योग्यता
- सीनियर पर्सनल असिस्टेंट- इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को ग्रेजुएट होने के साथ-साथ तीन साल का अनुभव होना आवश्यक है. साथ ही अंग्रेजी में डिटेक्शन, ट्रांसक्रिप्शन और कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी भी जरूरी है.
- लैब असिस्टेंट/अटेंडेंट- साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है.
- जूनियर असिस्टेंट- साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी जरूरी है.
- लाइब्रेरी अटेंडेंट- 10वीं पास होने के साथ लाइब्रेरी साइंस / लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में सर्टिफिकेट होना चाहिए.
जरूरी आयु सीमा
जो उम्मीदवार लैब असिस्टेंट/लैब अटेंडेंट/लाइब्रेरी अटेंडेंट पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए आयु सीमा 30 वर्ष है. वहीं, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 35 साल और जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 27 साल तय की गई है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट gargicollege.in की मदद लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI