रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा जीटीआरई यानी गैस टरबाइन रिसर्च संगठन में अप्रेंटिस के कई पदों पर भर्ती निकाली थी. जिनके लिए आवेदन करने का आज आखिरी अवसर है. इस भर्ती के द्वारा डीआरडीओ ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा अप्रेंटिस और आईटीआई अप्रेंटिस के 150 पदों पर भर्ती करेगा. अभ्यर्थी आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in और apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
डीआरडीओ गैस टरबाइन रिसर्च संगठन (जीटीआरई) की अप्रेंटिस भर्ती के तहत जिन अभ्यर्थियों के पास रेगुलर माध्यम से स्नातक, डिप्लोमा और आईटीआई ट्रेड डिप्लोमा आदि की योग्यताएं हैं. वह ही इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक का चयन उनके अकादमिक मेरिट, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेजों के आधार पर होगा. डीआरडीओ जीटीआरई अप्रेंटिस भर्ती के माध्यम से ग्रेजुएट अप्रेंटिस, तकनीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस और ट्रेड अप्रेंटिस के 150 रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी है. इस भर्ती से जुड़ी किसी भी जानकारी और योग्यता के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना देख सकते हैं.
जरूरी तारीखें
- अप्लाई करने की अंतिम तारीख- 14 मार्च.
- शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी के साक्षात्कार और लिखित परीक्षा की तारीख – 25 मार्च.
- जीटीआरई अप्रेंटिस को ज्वाइन करने की स्वीकार्यता तारीख- 31 मार्च.
- अंतिम तौर पर चयनित उम्मीदवारों की सूची की संभावित तारीख- 22 अप्रैल
- जीटीआरई में अप्रेंटिस ट्रेनी के तौर पर ज्वॉइन करने की तारीख- 02 मई.
इस प्रकार करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mhrdnats.gov.in और apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिखाई दे रहे अप्रेंटिस भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके अपना पंजीकरण करे.
- अब अभ्यर्थी अपनी आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
- सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें और दस्तावेजों को अपलोड करें.
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सब्मिट के बटन पर क्लिक करें.
- आगे की जरूरत के हिसाब से अभ्यर्थी आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकलवा लें.
AIIMS में होने जा रही इन पदों पर भर्तियां, जानें कौन कर सकेगा आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI