बिहार के उम्मीदवार काफी समय से सरकारी भर्ती का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत सूबे के स्वास्थ्य विभाग में हजारों भर्तियां निकाली गई है. यह भर्ती स्टाफ हेल्थ सोसाइटी, बिहार की ओर से विज्ञापन के आधार पर राज्य के स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ (CHO) के पदों पर की जाएगी. भर्ती (Contract) के आधार पर होनी है. इसके लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन (Online) आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे.
आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार तीन मार्च शाम छह बजे तक एसएचएसबी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) statehealthsocietybihar.org पर आवेदन कर सकेंगे. यह भर्ती बिहार स्टाफ हेल्थ सोसाइटी की ओर से कुल 4,050 पदों को भरने के लिए निकली गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार के अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को 25,000/- प्रति माह के वेतन के अलावा कार्य प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन के लिए रुपये 15,000/- प्रति माह का पारिश्रमिक (Remuneration) भी प्रदान किया जाता है.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु सीमा अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है. वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की जायेगी.
योग्यता
इच्छुक आवेदक के पास शैक्षणिक योग्यता बीएससी (नर्सिंग) / पीबी बीएससी (नर्सिंग) आदि के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य (सीसीएच) में सर्टिफिकेट कोर्स किया होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क
बिहार सीएचओ भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित, पिछड़ी जाति, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस आदि उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है वहीं, बिहार निवासी एससी / एसटी और सभी श्रेणियों के महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
इच्छुक उम्मीदवार ऐसे कर सकते है आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर जाए.
- अब होम पेज पर, एनएचएम बिहार के अंतर्गत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी-सीएचओ की भर्ती के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- बिहार एसएचएस सीएचओ की भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- उम्मीदवार अपना पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़े.
- आवश्यकता के आधार पर विवरण भरें, फिर शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
- एप्लीकेशन फॉर्म और भुगतान पर्ची को आवेदक डाउनलोड करे.
- भविष्य के संदर्भ के लिए दोनों का एक प्रिंट आउट आवेदक निकाल सकते है.
डीयू में विदेशी छात्रों के दाखिले की प्रक्रिया शुरू, डिग्री कोर्स के लिए आखिरी तारीख 31 मई
एसएससी एमटीएस टीयर-1 की परीक्षा के नतीजे जल्द देख सकेंगे अभ्यर्थी
Source link