Monday, April 11, 2022
Homeकरियर​ग्रेजुएट उम्मीदवार इस साइट पर जाकर जल्द करें आवेदन, 60 हजार से...

​ग्रेजुएट उम्मीदवार इस साइट पर जाकर जल्द करें आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी


इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल साइंसेज और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च ने ट्रेड्समैन और क्लर्क समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक साइट icts.res.in के माध्यम से 30 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत 6 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट बी का 01 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट बी का 01 पद, क्लर्क ए (स्थापना / सामान्य प्रशासन) का 01 पद, क्लर्क ए (लेखा / सामान्य प्रशासन) का 01 पद, ट्रेड्समैन बी (इलेक्ट्रिकल) का 01 पद और ट्रेड्समैन बी सिविल के 01 पद पर भर्ती की जाएगी.

शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट बी के पद पर आवेदन करने के इच्छुक  उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से 55% अंकों के साथ स्नातक और वर्ड प्रोसेसिंग/डेटाबेस/लेखा प्रक्रियाओं में प्रवीणता और प्रतिष्ठित संगठन में अकाउंट्स में 5 साल का अनुभव होना जरूरी है. साइंटिफिक असिस्टेंट बी के लिए उम्मीदवार के पास  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से 60% अंकों के साथ स्नातक और पुस्तकालय / सूचना विज्ञान में स्नातक या स्नातकोत्तर होना चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य  जानकारी के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

सैलरी

  • एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट बी- 60,648 रुपये.
  • साइंटिफिक असिस्टेंट बी- 60,648 रुपये.
  • क्लर्क ए- 39,002 रुपये.
  • ट्रेड्समैन बी- 39,002 रुपये.

यहां भेजें आवेदन पत्र
इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 30 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना  होगा. इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र को उम्मीदवार  डाक द्वारा “प्रधान प्रशासन और वित्त, आईसीटीएस-टीआईएफआर परिसर, सर्वेक्षण संख्या 151, शिव कोटे गांव, हेसरघट्टा होबली, उत्तर बैंगलोर 560089” पर भेजें.

झारखंड में 700 से भी अधिक पदों पर निकली है वैकेंसी, जानें कब कर सकेंगे ​​आवेदन

​यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ ने अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए शुरू किए रजिस्ट्रेशन, ये है आखिरी तारीख

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  •  ICTS Recruitment 2022
  •  ICTS Recruitment Notification
  •  ICTS website
  • career
  • education
  • ICTS Recruitment
  • jobs
  • आईसीटीएस भर्ती
  • आईसीटीएस भर्ती 2022
  • आईसीटीएस भर्ती अधिसूचना
  • आईसीटीएस वेबसाइट
  • करियर
  • नौकरियां
  • शिक्षा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular