एमपीएससी यानी महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने अधिकारियों के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह भर्ती के तहत महाराष्ट्र सरकार के अधीन विभागों में प्रशासनिक अधिकारियों के पदों पर नियुक्ति की जाएगी. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने प्रशासनिक अधिकारी के 73 पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए है.
इस भर्ती तहत पद जनरल स्टेट सर्विसेज और पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में रिक्त ग्रुप-बी के पदों पर भर्ती की जायेगी. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 21 मार्च, 2022 से 10 अप्रैल, 2022 तक आवेदन कर पाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार एमपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त योग्यता होनी जरूरी है और इसके साथ ही उम्मीदवार को मराठी भाषा की जानकारी होनी चाहिए ताकि वह सुविधा पूर्वक मराठी बोल, पढ़ और लिख सके.
इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार एमपीएससी की वेबसाइट पर जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है. इस भर्ती के तहत पदों पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष, ओबीसी के लिए 18 से 43 वर्ष और एससी, एसटी के लिए 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है.
भर्ती से संबंधित तारीखें
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 21 मार्च 2022.
- आवेदन की अंतिम तिथि – 10 अप्रैल 2022.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
- सामान्य, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 719.
- एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए – 449.
डीआरडीओ ने निकाली इन पदों पर भर्ती, इस प्रकार करें आवेदन
यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ऐसा कौन सा दुकानदार है, जो सामान भी लेता है और पैसे भी?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI