उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने कई विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 339 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक साइट ukmssb.org पर जकार आवेदन कर सकते हैं.
UKMSSB Recruitment 2022: भर्ती से जुड़ी अहम तारीखें
- आवेदन शुरू होने की तारीख – 5 अप्रैल 2022.
- आवेदन करने की अंतिम तारीख – 25 अप्रैल 2022.
UKMSSB Recruitment 2022: महत्वपूर्ण जानकारी
अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास एनएमसी-टीईक्यू विनियमों के अनुसार- चिकित्सा संस्थानों में शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता विनियम 22 फरवरी 2022 के अनुसार योग्यता होनी चाहिए. आवेदक ने कम से कम दो साल के लिए प्रादेशिक सेना की सेवा की हो और एक राष्ट्रीय कैडेट कोर बी प्रमाण पत्र हो.
UKMSSB Recruitment 2022: आवश्यक आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 30 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक होनी चाहिए.
UKMSSB Recruitment 2022: ऐसे होगा चयन
अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन जून-जुलाई के महीने में किया जा सकता है. भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड प्रदान किए जाएंगे. जोकि बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
RRB Scorecard: रेलवे भर्ती बोर्ड ने किया CBT-1 का स्कोर कार्ड जारी, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI