ESIC Recruitment 2021: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने बीमा चिकित्सा अधिकारी (IMO) ग्रेड II की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. इस पर पर चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. जारी अधिसूचना के मुताबिक कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने बीमा चिकित्सा अधिकारी के पदों 1120 पर भर्ती निकाली हैं. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर 2021 से शुरू जो जाएगी. उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2022 तय की गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) esic.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
कितने पद?
खाली पदों में 459 पद अनारक्षित हैं. एससी के 158 पद एससी, 88 पद एसटी, 303 ओबीसी और 112 ईडब्ल्यूएस के आरक्षित हैं.
क्या है योग्यता?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री एवं रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी हो चुकी होनी चाहिए. अगर इंटर्नशिप पूरा नहीं हुई है तो अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ सकता है लेकिन नियुक्ति से पहले उसे इंटर्नशिप पूरी करनी होगी.
उम्र
आवेदक की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए. जिसकी गणना 31 जनवरी 2022 से की जाएगी. साथ ही सरकार (Government) के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.
ऐसे होगा चयन
इस पद पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा के 200 अंक होंगे जबकि साक्षात्कार (Interview) के 50 अंक होंगे.
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों (Applicants) को आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. किसी अन्य माध्यम से आवेदन का तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI