IBPS Clerk Prelims Exam Analysis: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आईबीपीएस (IBPS) क्लर्क की प्रारंभिक परीक्षा कराई गई थी. जिसका विश्लेषण (Analysis) 2021 किया गया है. यह विश्लेषण विशेषज्ञ (Expert) द्वारा किए गए विश्लेषण और छात्रों की प्रतिक्रियाओं (Reaction) पर किया गया है. इसमें पेपर को सरल बनाया गया है. पहली व दूसरी पाली का विश्लेषण हो चुका है. शेष पालियों (Shift) में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा विश्लेषण और आईबीपीएस की जानकारी वेबसाइट (Website) ibps.in पर उपलब्ध रहेगी. इसकी मुख्य परीक्षा जनवरी अथवा फरवरी 2022 में आयोजित होने की संभावना है. जिसके बारे में जल्द ही जानकारी दे दी जाएगी. उम्मीदवार इसके लिए हेल्पलाइन 1800 222 366, 1800 103 4566 पर संपर्क कर सकते हैं.
बैंक में क्लर्क के लिए आईबीपीएस परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसकी प्रारम्भिक परीक्षा हुई है. इन परीक्षाओं में करीब सात लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं. अत्यधिक अभ्यर्थी संख्या होने के कारण परीक्षा को चार पालियों में विभाजित कर दिया गया है. परीक्षा के बाद विशेषज्ञों द्वारा उसका विश्लेषण किया जा रहा है. जिनमें दो शिफ्ट का विश्लेषण हो चुका है. परीक्षा 1, 2, 3 व 4 शिफ्ट में एक घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी. सफल अभ्यर्थियों को देश की 11 बैंकों में नियुक्ति दी जाएगी. यह भर्ती परीक्षा कुल 7,858 रिक्तियों के लिए आयोजित की गई है.
तीन सेक्शन में विभाजित था परीक्षा प्रश्न पत्र
पेपर में तीन सेक्शन अंग्रेजी, रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एबिलिटी शामिल थे. पेपर में प्रत्येक सेक्शन के लिए 20 मिनट का समय रखा गया था. यानि की 60 मिनट पूरे प्रश्न पत्र के लिए दिए गए थे. जिसमें 100 प्रश्नों के जवाब 100 अंकों के लिए दिए जाने थे. उम्मीदवारों का चयन उनके प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर होगा.
JKSSB Exams: कड़े सुरक्षा इंतजामों में चल रहीं है जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की परीक्षाएं
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI