आपका फोन कितना भी स्मार्ट क्यों न हो, वह तैरना नहीं जानता, और इस सोशल मीडिया के दौर में हम होली पर फोटो क्लिक करने के चक्कर अपने फोन के साथ रिस्क ले लेते हैं. ऐसा करने पर पानी भी फोन के अंदर जा सकता है. तो आज हम आपको यहां कुछ ऐसी ही ट्रिक्स बताने जा रहे हैं कि अगर आपका फोन पानी में भीग जाता है तो उनका इस्तेमाल करके फोन को घर बैठे ही ठीक किया जा सकता है.
- अगर आपके फोन पर पानी गिरता है तो तुरंत उसे हटा दें. यह जितना ज्यादा समय तक वहां रहेगा, उतना ही पानी आपकी स्क्रीन के चारों ओर की दरार में या दूसरे हिस्सों में जा सकता है.
- ऐसा होने के बाद फोन को तुरंत ऑफ कर दें और फिर ऑफ ही रहने दें.
- अगर फोन पर कवर लगा है तो उस कवर को तुरंत हटा दें.
- अगर फोन का बैक कवर खुल जाता है तो फोन में से बैटरी, सिम और माइक्रोएसडी कार्ड निकाल दें. इससे फोन में शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हो जाता है.
- अपने फोन को सूखाने के लिए कपड़े के तौलिये या कागज़ का उपयोग करें. फोन को रगड़ें नहीं, क्योंकि ऐसा करने से गलती से लिक्विड फोन के अधिक सेंसटिव पार्ट्स में जा सकता है. यदि फोन पूरी तरह से डूबा हुआ था, तो आप अधिक पानी निकालने के लिए फ़ोन की दरारों और होल के आसपास धीरे से वैक्यूम करने का प्रयास कर सकते हैं.
- अपने फोन को धूप में न रखें बल्कि इसे ठंडी, सूखी जगह पर रखें.
- घरों में आम तौर पर चावल रखे होते हैं तो फोन को चावल के बॉक्स में चावलों के बीच में रख सकते हैं.
- चावल के अलावा फोन को सिलिका जेल पैकेट में रख सकते हैं. एक प्लास्टिक जिप-टॉप बैग में सिलिका जेल भरें और फोन को बैग में दबा दें. अपने फोन को बैग में कम से कम 24-48 घंटे के लिए छोड़ दें.
- अपने फोन को पूरी तरह से सूखने देने के बाद, इसे चालू करें. यदि यह तुरंत चालू नहीं होता है, तो यह देखने के लिए इसे चार्ज करने का प्रयास करें कि क्या इससे कोई फर्क पड़ता है.
- अगर आपका फोन वापस चालू हो जाता है, तो बढ़िया! फिर भी, अगले एक या दो सप्ताह में इस पर नजर रखें, क्योंकि कभी-कभी कुछ फीचर्स उस तरह से काम नहीं करते जैसे वे करते थे.
- एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल के किसी भी समय की तुलना में जून और अगस्त के बीच डिवाइस में पानी से खराबी आने के लिए ज्यादा फोन रिपेयर क्लेम किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें: अब इस कंपनी ने लॉन्च किया बहुत सस्ता 5G स्मार्टफोन, ओप्पो Vivo रीयलमी Redmi के इन फोन्स से होगा मुकाबला
यह भी पढ़ें: 6.6 इंच की डिस्प्ले और एंड्रॉयड 11 गो वाला सस्ता स्मार्टफोन 6499 रुपये में हुआ लॉन्च, जानिए और क्या हैं फीचर्स