Sunday, February 20, 2022
Homeलाइफस्टाइलहोली पर जमकर पिएं ठंडाई, शरीर और दिमाग रहेगा Cool, जानिए ठंडाई...

होली पर जमकर पिएं ठंडाई, शरीर और दिमाग रहेगा Cool, जानिए ठंडाई के फायदे


Benefits Of Thandai: होली के रंग में रंगना है तो भांग वाली ठंडाई का मज़ा जरूर लें. ठंडाई से आपके त्योहार का मजा दोगुना हो जाएगा. ठंडाई पीने से दिमाग और शरीर को भी ठंडक मिलती है. गर्मियों में अगर आप रोज रोज ठंडाई पीते हैं तो इससे शरीर को कई फायदे मिलते हैं. ठंडाई से आपकी इम्यूनिटी भी बढ़ती है और पेट से जुड़ी समस्याएं कम होती है. ठंडाई पीने से पाचनक्रिया मजबूत बनती है. इससे पेट फूलने की समस्या और गैस बनने की समस्या को कम किया जा सकता है. जानते हैं ठंडाई के फायदे और इसे बनाने का तरीका.   

ठंडाई बनाने की सामग्री

ठंडाई बनाने के लिए आपको 1 लीटर दूध, आधा कप बादाम, 6 चम्मच खसखस, सौंफ आधा कप, 2 चम्मच काली मिर्च, 5 हरी इलाएची, 2 चम्मच काली मिर्च, 4 चम्मच तरबूज के बीज, 4 चम्मच खरबूजे के बीज, 4 चम्मच ककड़ी के बीज, और स्वाद के हिसाब से चीनी चाहिए.

ठंडाई बनाने की विधि

खसखस, बादाम, खरबूजे, तरबूजे और ककड़ी के, सौंफ, काली मिर्च और इलाएची को रातभर पानी में भिगो दें. अब सुबह बादाम को छीलकर और बाकी सारे सामान को एक साथ पीस लें. दूध उबालें और उसमें चीनी ठंडा होने रख दें. अगर केसर है तो थोड़ी डाल सकते हैं. अब दो गिलास पानी लेकर धीरे-धीर ड्राइफूट्स के पेस्ट में डालकर किसी बारीक कपड़े या छन्नी से छानते रहें. पूरा छनने के बाद अब इस पानी में ठंडा दूध में मिला दें. थोड़ी देर इसे फ्रिज में रखें और ऊपर से बर्फ के टुकड़े डालकर सर्व करें. 

ठंडाई के फायदे

  • इम्यून सिस्टम मजबूत होगा- गर्मी से राहत दिलाने वाली ठंडाई पीने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. ठंडाई में केसर होती है जो एंटी डिप्रेशन और एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करती है. 
  • कब्ज की परेशानी दूर होगी- ठंडाई पीने से पेट में कब्ज की शिकायत भी नहीं होती है. ठंडाई में खसखस होता है जिसमें प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, फैट और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं. इससे पेट की जलन की समस्या दूर हो जाती है और कब्ज भी नहीं होती है. 
  • पाचन क्रिया मजबूत- ठंडाई न सिर्फ स्वादिष्ट होती है बल्कि पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाती है. ठंडाई में सौंफ का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी के गुण काफी पाए जाते है. सौंफ से पाचन क्रिया मजबूत होती है और पेट भी ठंडा रहता है. 
  • पेट फूलने और ब्लोटिंग में आराम- ठंडाई में मेथी और सौंफ भी मिलाया जाता है जिससे पाचन क्रिया मजबूत होती है और ब्लोटिंग की समस्या भी नहीं होती. पेट फूलने की समस्या भी ठंडाई पीने से दूर हो जाती है. 
  • एनर्जी मिलेगी- गर्मियों में ठंडाई पीने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है. ठंडाई में तरबूज के बीज, कद्दू के बीज, बादाम और पिस्ता जैसे चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. जिनसे शरीर को एनर्जी मिलती है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: Liver को मजबूत करने के लिए इन फलों का करें सेवन, लिवर होगा मजबूत

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • best time to drink thandai
  • can we drink thandai daily
  • Diet
  • Fitness
  • food
  • Health
  • Immunity
  • Lifestyle
  • thandai benefits
  • thandai benefits in summer
  • Thandai Drink boost Immunity
  • thandai good for weight loss
  • thandai powder
  • thandai recipe
  • गर्मियों में ठंडाई
  • ठंडाई कैसे बनती है
  • ठंडाई पाउडर कैसे बनाएं
  • ठंडाई पाउडर बनाने की विधि
  • ठंडाई पीने के फायदे
  • ठंडाई बनाने की विधि
  • ठंडाई से बढ़ाएं इम्यूनिटी
  • शाही ठंडाई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

ऑइनलाइन गेम ने खत्म किया जिन्दगी का खेल … मुंबई में 14 साल के लड़के ने की खुदकुशी

आंखों के लिए जरूरी है विटामिन ए, जानिए कौन से खाद्य पदार्थों में सबसे ज्यादा होता है विटामिन ए