Saturday, November 6, 2021
Homeटेक्नोलॉजीहोमो कौन थे? Israel में यूं हुई एक नई रहस्यमयी मानव प्रजाति...

होमो कौन थे? Israel में यूं हुई एक नई रहस्यमयी मानव प्रजाति की खोज


ब्रिसबेन: आर्कियोलॉजिस्ट (Archaeologist) के एक इंटरनेशनल ग्रुप ने मनुष्यों के विकास की कहानी के एक लापता हिस्से की खोज की है. इजराइल (Israel) के नेशेर रामला में हुई खुदाई में मिली खोपड़ी की स्टडी के बाद कहा जा रहा है कि ये शायद ये एक अलग होमो आबादी के अंतिम बचे मानव का अवशेष हो.

‘साइंस’ जर्नल की रिपोर्ट में खुलासा

इजराइल के रिसर्चर हर्शकोवित्ज, योशी जेदनर और सहकर्मियों ने ‘साइंस’ जर्नल में प्रकाशित स्टडी रिपोर्ट में कहा कि इस आदिकालीन मानव समुदाय ने कई हजार वर्षों तक निकटवर्ती होमो सैपियंस (Homo sapiens) समूहों के साथ अपनी संस्कृति और जीन साझा किए. नए जीवाश्म खोपड़ी के पीछे के हिस्सों समेत अन्य टुकड़ों और लगभग एक पूरे जबड़े के एनलिसिस से ये भी पता चलता है कि यह जिस व्यक्ति का अवशेष है वह पूरी तरह होमो सैपियंस नहीं था.

एक लाख बीस हजार साल पुराने अवशेष!

ये मानव अवशेष 1,40,000-1,20,000 वर्ष पुराने हैं. न ही ये होमो वंश के विलुप्त सदस्य निएंडथरल मानव के थे. ऐसा माना जाता है कि उस समय इस क्षेत्र में केवल इसी तरह के मानव रहते थे. इसके बजाय यह व्यक्ति होमो के एक विशिष्ट समुदाय का लगता है जिसकी पहचान विज्ञान (Science) ने पहले कभी नहीं की.

ये भी पढ़ें- यहां मिला सिकंदर के समय का ‘खजाना’, नक्काशी देखकर हैरान रह गई एक्सपर्ट्स की टीम

कई अन्य जीवाश्म मानव खोपड़ियों से विस्तारपूर्वक तुलना करने पर अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि खोपड़ी के पीछे की हड्डी ‘पुरातनकालीन’ विशेषताओं वाली है जो शुरुआती और बाद के होमो सैपियंस से अलग है. यह हड्डी निएंडथरल और शुरुआती होमो सैपियंस में पायी हड्डियों के मुकाबले थोड़ी मोटी है.

ये भी पढ़ें- हिल स्टेशन पर नहीं Space Station पर लोग मनाएंगे छुट्टियां, जानिए कैसे

इसका जबड़ा भी पुरातनकालीन विशेषताओं वाला है लेकिन यह निएंडथरल में पाए जाने वाले जबड़ों जैसा है. हड्डियां आदिकालीन और निएंडथरल का विशिष्ट मिश्रण दिखाती है.

क्या इनके और भी लोग हैं?

स्टडी के राइटर्स ने यह संकेत भी दिया है कि इजराइल (Isreal) की दूसरी लोकेशंस जैसे पॉपुलर साइट लेडी ऑफ ताबून पर मिले जीवाश्म इन नयी मानव आबादी का हिस्सा हो सकते हैं. ‘लेडी ऑफ ताबून’ की खोज 1932 में की गई थी.

व्यापक अध्ययन करने पर इस महत्वपूर्ण अजीब मानव ने हमें निएंडथरल शरीर रचना और उनके व्यवहार के बारे में काफी कुछ सिखाया और ऐसे वक्त में जब हमें अपने पूर्वजों के बारे में बहुत कम पता है. अगर ताबून सी1 और कासिम तथा जूतियेह गुफाओं के अन्य जीवाश्म नेशेर रामला होमो समूह के सदस्य थे तो इस पुन: विश्लेषण में हमें अनुसंधानकर्ताओं द्वारा पूर्व में दिए गए शरीर रचना विज्ञान में कुछ विसंगतियों का पता चलेगा.

रहस्यमयी नेशेर रामला होमो निएंडथरल (Neanderthal) के साथ हमारे हाल के साझा पूर्वज को दर्शा सकते हैं. दूसरे शब्दों में कहे तो अलग-अलग होमो आबादियों के बीच अंतर प्रजनन अधिक आम था जैसे कि पहले अंदाजा नहीं लगाया गया था.

(एजेंसी इनपुट के साथ)





Source link

  • Tags
  • Homo
  • Homo erectus
  • Human Breed
  • Humans
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular