Friday, November 19, 2021
Homeलाइफस्टाइलहोने वाली दु्ल्हन से भूलकर भी न करें ये सवाल, करते हैं...

होने वाली दु्ल्हन से भूलकर भी न करें ये सवाल, करते हैं मेंटल हेल्थ पर असर



शादी ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा फैसला होता है ऐसे में शादी होने के कुछ समय पहले तक उलझन बनी रहती है. स्वाभाविक है ये उलझन लड़कों से ज़्यादा लड़कियों में ज्यादा होती है क्योंकि एक ही झटके में उनके घर से लेकर उनकी ज़िंदगी तक बदलने वाली होती है. अपना घर छोड़कर, अपनी जीवनशैली को पूरी तरह से बदल कर दूसरों के रंग में रंगना आसान कहां है? 
ऐसे में तमाम लोग ऐसे होते हैं जो होने वाली दुल्हन यानि ब्राइड टू बी से ऐसे सवाल पूछते हैं जिनका कोई तुक नहीं होता साथ ही ये सभी सवाल एक लड़की के लिए परेशानी का सबब तो बनते ही हैं, उसकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ता है. 


खाना बनाना आता है?
ये एक ऐसा सवाल है जो शायद शादी से पहले हर लड़की से पूछा ही जाता है, शायद ही कोई ऐसी लड़की होगी जिसने रिश्ते की बात चलने के बाद इस सवाल का सामना न किया हो. बचपन से ही लड़कियों पर दबाव होता है कि अगर अच्छा खाना नहीं बना तो ससुराल में इज़्जत नहीं मिलेगी और यही दबाव शादी तक बना रहता है. सोचकर देखिए कि कोई लड़की अपना सब कुछ छोड़कर किसी दूसरे घर जा रही हो और अगर उसे खाना बनाना न आता हो तो वो कितना दबाव महसूस करेगी. 


वज़न पर ध्यान दो- 
हर इंसान की शरीर की बनावट एक-दूसरे से अलग होती है. कोई मोटा होता है तो कोई पतला लेकिन अगर आपकी शादी की उम्र है और ऊपर से आप लड़की हैं तो आपके वज़न पर एक अच्छी-खासी चर्चा होना लाजमी है क्योंकि लोगों ने अपने मन में एक अलग ही तरह की धारणा बना रखी है और वो है कि होने वाली दुल्हन का वज़न एकदम सही होना चाहिए. न कम न ज़्यादा और इसी बात को लेकर लोग लड़कियों पर प्रेशर बनाना शुरू कर देते हैं लेकिन क्या कभी ये सोचा है कि इससे उस लड़की पर कितना ज़्यादा असर पड़ता होगा. जो लड़की शादी के बाद ज़िंदगी में होने वाले बदलावों से पहले ही डरी है उसे उसके वज़न को लेकर और भी ज़्यादा नर्वस करना क्या सही है?


शादी से पहले कोई और तो ज़िंदगी में नहीं था न?
शादी ज़िंदगी का एक बहुत बड़ा फैसला है और ज़ाहिर सी बात है कि हर किसी का पास्ट भी होता है लेकिन उस पास्ट को लेकर किसी के फ्यूचर पर सवाल खड़े करना कितना ग़लत होता है आप इसका अंदाज़ा लगा सकते हैं. किसी भी लड़की से जो शादी जैसे रिश्ते में बंधने जा रही हो उसके पास्ट को कुरेदते हुए सवाल करना कि ज़िंदगी में कोई पहले था तो नहीं किस हद तक जायज़ है ? 


घर वालों से अलग रहने के लिए तो नहीं कहोगी ? 
कोई भी लड़की जो अचानक से नए माहौल में आ रही हो उससे सीधे-सीधे ये सवाल पूछ लेना कि शादी के बाद अलग रहने के लिए तो नहीं कहोगी,लड़की के दिमाग पर कितना बुरा असर डालता है आप इसका अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते. कोई भी लड़की घर तुड़वाने के इरादे से शादी नहीं करती है ऐसे में ऐसे सवाल उसे ये सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि क्या उसका व्यवहार ऐसा है जो उससे इस तरह के सवाल किए जा रहे हैं? 


दोस्तों का साथ छोड़ने को तैयार हो? 
किसी भी लड़की की ज़िंदगी में दोस्त ही वो लोग होते हैं जो उसके बेहद करीब होते हैं, जिनसे वो अपना हर सुख-दुख शेयर कर सकती है. शादी के बाद बदलाव होते हैं ये तो लाज़मी है लेकिन ये कहां तक सही है कि आप किसी से उसके दोस्त छोड़ने के लिए कहें सिर्फ इसलिए क्योंकि आप चाहते हैं. ये सवाल लड़की को शादी के बाद अपनी आज़ादी को लेकर खतरा लगता है और इसका सीधा असर उसकी मेंटल हेल्थ पर पड़ता है. 


ये भी पढ़ें- Relationship Tips : प्यार या कंट्रोल? कहीं आपका पार्टनर तो नहीं कर रहा आपको कंट्रोल करने की कोशिश


Relationship Tips : करीना-करिश्मा के बीच कैसे है इतनी अच्छी बॉन्डिंग, सीक्रेट जान लिया तो बहन से हमेशा के लिए संवर जाएंगे रिश्ते





Source link
  • Tags
  • bride to be
  • bride to be crown
  • bride to be function
  • bride to be images
  • bride to be quotes
  • bride to-be meaning in hindi
  • bride-to-be meaning
  • irritating questions
  • questions
  • relationship advice
  • Relationship Tips
  • What every bride must have
  • What questions do brides ask
  • Who is most likely to Questions for wedding
  • कभी न पूछे ऐसे सवाल
  • प्यार
  • रिलेशनशिप एडवाइज
  • रिलेशनशिप टिप
  • लव
  • शादी के लिए सबसे ज़्यादा पूछा जाने वाला सवाल
  • होने वाली दुल्हन से न पूछे ये सवाल
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular