Tuesday, April 5, 2022
Homeसेहतहोठों को बनाना है खूबसूरत, अपनाएं ये टिप्स, होगा फायदा

होठों को बनाना है खूबसूरत, अपनाएं ये टिप्स, होगा फायदा


हर किसी को सुंदर होठ चाहिए होते हैं किसी के कुदरती होठ बहुत सुंदर होते हैं तो किसी के मोटे या पतले होते हैं. होठ चाहे जैसे भी हों आप उन्हें और उभरे हुए और खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप के द्वारा परफेक्ट शेप दे सकती हैं. हालांकि इसके लिए आपके होठों के अनुसार सही मेकअप की जानकारी होना बेहद आवश्यक है. जिससे आप अपने होठों को सुंदर बना पाएं तो आइये जानते हैं होठों के लिए मेकअप टिप्स.

अगर नीचे वाला होठ मोटा हो- होठों का निचला हिस्सा थोड़ा भरा हुआ है तो सुंदर और आकर्षित दिखता है. अगर फिर भी आप इसे छिपाना चाहती हैं तो इसका तरीका बेहद सरल है. आप अपने ऊपरी होठों के साथ-साथ नीचे के होठों पर भी इसी तरह लिप कलर इस्तेमाल करें. फिर सही संतुलन के लिए ऊपरी होठ के केंद्र को सफेद पेंसिल या क्रीमी न्यूड मैट कलर के साथ बराबर कर लें. होठ पतले दिखेंगे.

अगर ऊपर वाला होठ मोटा हो- आप मेकअप की मदद से अपने ऊपरी मोटे होठ को सुंदर बना सकती हैं. अपने होठों पर पहले नैचुरल लिपस्टिक लगाएं और ऊपर की ओर थोड़ा हल्का टोन ब्राइट लिपस्टिक लगाएं. उसे एक पतला लुक देने के लिए अंदर की ओर गहरा शेड लगाएं.

अगर होठ फ्लैट हो- फ्लैट लिप्स खूबसूरत नहीं दिखते. इनमें न तो उभार होता है और ना ही कोई आकार होता है. फ्लैट होठ वालों को हल्के शेड का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि गहरे रंग फ्लैट होठों पर फैले हुए दिख सकते हैं. आप इससे अपने लिप्स को अच्छा शेप भी दे सकती हैं.

अगर होठ पतले हों- पतले होठ हर किसी महिला या लड़की को पसंद नहीं होते हैं. होठों को मोटा दिखाने के लिए आप लिप लाइनर को अपने होठों के शेप से बाहर की ओर लगाएं और फिर उसे ब्लैंड कर लें. ध्यान रहे कि होठों को मोटा दिखाने के लिए डार्क कलर का इस्तेमाल करें.

अगर ऊपर नीचे के होठ एक तरह न हो- अगर आपके ऊपरी और निचले होठों के आकार आपस में मेल नहीं खाते तो इन्हें सामान्य दिखाने के लिए आपको लिप पेंसिल का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे दोनों होठों को बराबर बना सकें. इस ट्रिक को सावधानी से अपनाने के लिए हल्के हाथ से लिप लाइनर लगाएं फिर उसे ब्लैंड करें.

ये भी पढ़ें-ऑफिस लुक के लिए चुनें ऐसे समर फैशन स्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश

Summer Hair Care Tips: इस तरह करें गर्मियों में बालों की देखभाल, बाल बनेंगे शाइनी

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Health news
  • health tips
  • होठों को गुलाबी और सूंदर बनाये
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular