Relationship Tips in Hindi: अरेंज (Arrange marriage) हो या लव मैरिज (Love marriage), शादी के बाद थोड़ी बहुत तकरार होना आम बात है, लेकिन जब यह जरूरत से ज्यादा बढ़ जाए तो रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है. जिंदगी के सफर को खुशी-खुशी काटने के लिए दोनों में आपसी तालमेल होना जरूरी है. शादी के इस खास बंधन को प्यार से सींचने के लिए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने के ये बेहतरीन टिप्स (Tips) आपके काम आ सकते हैं.
एक-दूसरे की ताकत बनें- पति-पत्नी घर की नींव की तरह होते हैं. कई बार जिंदगी में उतार-चढ़ाव भी आते हैं. ऐसे में पति-पत्नी को एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए ताकि वो किसी भी प्रॉब्लम (Problems) को मिलकर दूर कर सकें. पति-पत्नी में से कोई भी एक इंसान दूसरे के फैसलों को गंभीरता से नहीं लेता है तो इससे रिश्ता कमजोर होने लगता है. मुश्किल घड़ी में अपने पार्टनर (Partner) की कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत बनें.
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: वर्चुअल डेटिंग के दौरान भूलकर भी ना करें यह गलतियां, पड़ सकता है पछताना
साथ अच्छा वक्त गुजारें- एक शादीशुदा खुशहाल जिंदगी के लिए एक-दूसरे का साथ एंजॉय करना बहुत जरूरी है. समय के साथ अक्सर पति-पत्नी एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, जिसकी वजह से रिश्ते में बोरियत होने लगती है. इससे बचने के लिए साल में एक बार या दो बार एक-दूसरे के लिए स्पेशल टाइम निकालें और कहीं बाहर घूमने जाएं. डिनर डेट (Dinner Date) पर जाएं, घंटों बैठकर बातें करें. इससे रिश्ते में प्यार और मजबूती बनी रहेगी.
एक-दूसरे से अच्छा व्यवहार करें- शादी के बाद अक्सर पति-पत्नी एक-दूसरे को हल्के में लेने लग जाते हैं. ऐसा करने से सामने वाले के मन को ठेस भी पहुंच सकती है. हैप्पी मैरिड लाइफ (Happy married life) चाहते हैं तो एक-दूसरे से हमेशा अच्छा व्यवहार रखें. ऐसा करने से आपके लाइफ पार्टनर (Life Partner) को भी लगेगा की आपके मन में उनके लिए इज्जत है. खुशियों के साथ-साथ एक-दूसरे के गम भी बांटें. रिश्ते में मॉरल सपोर्ट (Moral support) होना बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें: Relationship Tips: तलाकशुदा इंसान पर आ गया है दिल? डेटिंग के समय रखें इन बातों का ध्यान
प्यार और रोमांस बनाए रखें- मैरिड लाइफ को इंटरेस्टिंग (Interesting) बनाए रखने के लिए इसमें प्यार और रोमांस (Romance) बरकरार रखना जरूरी है. इससे रिश्ते में नयापन और ताजगी बनी रहती है. अगर बाहर नहीं जा सकते तो घर में ही एक-दूसरे के साथ फुर्सत के पल बिताएं. घर में ही डेट जैसा माहौल बनाएं. एक दूसरे को छोटे-छोटे सरप्राइज (Surprise) दें और परेशानियों को एक दूसरे से शेयर करें.