Monday, December 6, 2021
Homeगैजेटहैक अटैक से DeFi प्रोटोकॉल Badger पर 12 करोड़ डॉलर के Bitcoin,...

हैक अटैक से DeFi प्रोटोकॉल Badger पर 12 करोड़ डॉलर के Bitcoin, Ethereum का नुकसान


डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) प्रोटोकॉल Badger DAO पर एक हैक अटैक के कारण 12 करोड़ डॉलर (लगभग 900 करोड़ रुपये) की कीमत के Bitcoin और Ethereum का नुकसान हुआ है। अटैक का पिछले महीने पता चला था और इसकी जांच की जा रही है। Badger ने सभी स्मार्ट कॉन्टैक्ट्स के साथ ही एसेट विड्रॉल पर भी रोक लगा दी है। इस अटैक का कारण प्रोटोकॉल के यूजर इंटरफेस में कमी हो सकता है। Badger ने इस मामले की कुछ जानकारी ट्विटर पर दी है। इसमें कहा गया है, “हमारी जांच चल रही है और हम जल्द ही और जानकारी देंगे।”

अटैक के बाद प्रोटोकॉल का टोकन “BADGER” 16 प्रतिशत गिरा है और CoinMarketCap के अनुसार यह भी लगभग 20 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। Badger डीसेंट्रलाइज्ड ऑटोनॉमस ऑर्गनाइजेशन (DAO) DeFi एप्लिकेशंस पर Bitcoin का कोलेट्रल के तौर पर इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। डेटा एनालिटिक्स फर्म PeckShield ने बताया कि इस हैक अटैक से फर्म को 2,100  Bitcoin और 151 Ethereum का नुकसान हुआ है। Bitcoin का मौजूदा प्राइस लगभग लगभग 59,900 डॉलर और Ethereum का 4,800 डॉलर है।

फर्म ने बताया, “Badger ने इस अटैक की जांच के लिए डेटा फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को जिम्मेदारी दी है। इस बारे में अमेरिका और कनाडा में अथॉरिटीज को जानकारी दी गई है और Badger बाहरी जांच में सहयोग करने के साथ ही खुद भी जांच कर रहा है।” 

क्रिप्टो मार्केट में अभी तेजी का दौर है। मार्केट रिसर्च ट्रैकर CoinGecko के अनुसार, इसका कुल मार्केट कैप लगभग 3 लाख करोड़ डॉलर का है। सायबर अपराधी क्रिप्टो एसेट्स को चुराने के लिए क्रिप्टो होल्डर्स, इनवेस्टर्स और एक्सचेंजों को निशाना बना रहे हैं। अक्टूबर में एक बड़े हैक अटैक में Ethereum पावर्ड लेंडिंग प्रोटोकॉल, Cream Finance को 13 करोड़ डॉलर के क्रिप्टो एसेट्स का नुकसान हुआ था। अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (FBI) ने पिछले महीने कहा था कि सायबर अपराधी क्रिप्टो एसेट्स में सेंध लगाने के लिए कई तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पिछले वर्ष क्रिप्टो से जुड़े कुल अपराध लगभग 10.52 अरब डॉलर (लगभग 79,194 करोड़ रुपये) के थे। इससे क्रिप्टो एक्सचेंजों के साथ ही बड़ी संख्या में इनवेस्टर्स को भी नुकसान हुआ था।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

RELATED ARTICLES

60MP सेल्फी कैमरा और 68W फास्ट चर्जिंग के साथ आएगा Moto Edge X30 फोन!

50MP कैमरा वाले Moto G31 स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानें कीमत और खूबियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Parliament Winter Session: नागलैंड फायरिंग पर लोकसभा में बोले अमित शाह, जांच के लिए SIT की टीम गठित, एक महीने में सौंपेगी रिपोर्ट |...