Updated : 15 Apr 2022 12:44 PM (IST)
आज है Hemophilia Day और आपको डॉ.राहुल भार्गव इस पर जानकारी देंगे। क्या होता है Hemophilia और कैसे होती है ये बीमारी। इस बीमारी पर जागरूक रहने की ज़रूरत है क्योंकि देश में करीब 26,000 cases हैं Hemophilia के। तो कम लोगों को होती है मगर इतनी भी कम नहीं कि इस पर जानकारी ज़रूरी न हो। कैसे जानें आपके परिवार में किसी को Hemophilia है या नहीं। और क्या होती है वो therapy जो इससे निपटने के काम आती है।