Tuesday, March 22, 2022
Homeलाइफस्टाइलहेयर ब्रश और हेयर कॉम्ब में क्या होता है अंतर? जानें आपके...

हेयर ब्रश और हेयर कॉम्ब में क्या होता है अंतर? जानें आपके बालों के हिसाब से क्या है सही


हमेशा से ही बालों को संवारने के लिए हेयर ब्रश या कॉम्ब की जरूरत पड़ती है, महिलाएं अपने बालों की अलग-अलग तरह से स्टाइलिंग करने के लिए इनका इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि किस हेयर स्टाइल को करने के लिए किस हेयर ब्रश या कॉम्ब का इस्तेमाल करें. बालों को सही ब्रश से स्टाइल करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि इस वजह से बालों के टूटने के चांस कम हो जाते हैं. लेकिन कुछ महिलाओं को स्टाइलिंग टूल को लेकर हमेशा कंफ्यूजन बना रहता है. ऐसा ही कंफ्यूजन कंघी और ब्रश को लेकर है जी हां, कई महिलाएं इन्हें एक ही समझती हैं और इसका इस्तेमाल भी बिना किसी समझ के करने लग जाती हैं, आइये आज जानते हैं इन दोनों के बीच अंतर.

हेयर ब्रश-हेयर ब्रश एक ऐसा स्टाइलिश टूल है, जिसे ब्रिसल ब्रश, नायलॉन आदि सहित विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक और सिंथेटिक सामग्री को मिलाकर बनाया जाता है, हालांकि, ब्रश कई तरह के होते हैं, जिनका चुनाव बालों की प्रकृति के हिसाब से करना बहुत जरूरी होता है, आमतौर पर महिलाएं सिंथेटिक ब्रिसल वाले ब्रश का इस्तेमाल करती हैं लेकिन आप ब्रश का चुनाव अपने बालों के घनाव के आधार पर कर सकती हैं.

राउंड हेयर ब्रश- कई महिलाएं बालों को कर्ल करने के लिए राउंड ब्रश का इस्तेमाल करती हैं, क्योंकि यह ब्रश कर्लर मशीन की तुलना में ज्यादा जल्दी और आसानी से आपके बालों को कर्ल कर देता है. हालांकि, इसका इस्तेमाल छोटे और लंबे दोनों तरह के बालों को सुलझाने के लिए किया जा सकता है.

वेंटेड हेयर ब्रश- अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप वेटेंड हेयर ब्रश का उपयोग कर सकती हैं, इसके अलावा, यह गीले बालों को जल्दी सुखाने का भी काम करता है. क्योंकि जब आप ड्रायर इस्तेमाल करती हैं, तो यह ब्रश बालों में ड्रायर की गर्म हवा अंदर तक पहुंचता है इसलिए आपके बाल जल्दी सूख जाते हैं.

हेयर कॉम्ब- हेयर कॉम्ब एक ऐसा स्टाइलिंग टूल है जिसे धातु और प्लास्टिक की मदद से बनाया जाता है, साथ ही, कंघी में एक हैंडल और दांत होते हैं, जिसकी सहायता से हमारे बाल सुलझते चले जाते हैं. आप इसका चुनाव अपने बालों की प्रकृति के हिसाब से कर सकती हैं. लेकिन बेहतर होगा कि आप पिक कॉम्ब का इस्तेमाल करें.

चौड़े दांतों वाली कंघी- बाजार में आपको चौड़े दांतों वाली कंघी आसानी से मिल जाएगी अगर आप झड़ते बालों से परेशान हैं, तो आप चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि यह आसानी से बालों को सुलझा देती है, इसके अलावा, गीले और ड्राई दोनों तरह के बालों में आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं.

डिटेंगलर कंघी-अगर आपके बाल थिक यानी पतले हैं, तो आप डिटेंगलर ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि उलझे गीले बालों को अलग करने के लिए यह कंघी एकदम बेस्ट है. इससे गीले बाल आसानी से सुलझ जाते हैं और आपके बाल टूटते भी नहीं हैं.

दोनों में अंतर-

हेयर ब्रश ब्रिसल या नायलॉन से बनाए जाते हैं इसलिए यह थोड़े महंगे आते हैं, वहीं, कॉम्ब धातु, लकड़ी या फिर प्लास्टिक की सहायता से बनाए जाते हैं, जो आपको हर कीमत में आसानी से मिल जाएंगे.

हेयर ब्रश का चुनाव बालों की प्रकृति के हिसाब से किया जाता है, वहीं, नॉर्मल कंघी का इस्तेमाल हर कोई अपने बालों को सुलझाने के लिए कर सकता है.

हेयर ब्रश का इस्तेमाल आप अपने बालों को स्टाइल करने के लिए या फिर डिफरेंट लुक देने के लिए भी कर सकती हैं जैसे- राउंड हेयर ब्रश वहीं, कॉम्ब का इस्तेमाल आप बालों को सुलझाने के साथ-साथ हेयर कट करने के लिए भी कर सकती हैं जैसे- लंबी स्टिक वाला कॉम्ब.

ये भी पढ़ें

मोटापा कम करने के चक्कर में गुड फैट से न बनाएं दूरी – इन चीजों को खाने से नहीं बढ़ेगा वजन

गर्मियों में शुरू कर दें इन 5 चीजों का सेवन, नहीं होगी पेट से जुड़ी कोई भी समस्या

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • best hair brush
  • best hair brush types of comb
  • best hair brushes
  • brush vs comb mens hair
  • comb
  • comb or brush for straight hair
  • comb- hair brush differences difference of hair brush and comb
  • curly hair
  • denman brush
  • hair
  • hair brush
  • hair brush types
  • hair brush vs comb reddit
  • hair brushes
  • hair care
  • Hair care tips
  • hair comb
  • hair comb brush
  • hair hacks
  • Hair Tips
  • Health news
  • health tips
  • healthy hair
  • how to brush hair
  • long hair
  • straight hair comb brush
  • which comb is best for hair men
  • बालों के लिए हेयर कॉम्ब
  • बालों के लिए हेयर ब्रश
  • हेयर कॉम्ब
  • हेयर ब्रश
  • हेयर ब्रश और हेयर कॉम्ब में अंतर
  • हेयर ब्रश का उपयोग कैसे करें.
Previous articleइस जापानी कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए किया 10,445 करोड़ का निवेश, गुजरात में लगेगा प्लांट
Next articleThe Kashmir Files देखने के बाद अनुपम खेर की मां ने बयां किया दर्द, बताया- घाटी में हुई थी छोटे भाई की मौत
RELATED ARTICLES

फुटवियर को लेकर ना हो कंफ्यूज, कपड़ों के साथ इस तरह पहने मैंचिग फुटवियर

आप भी हैं ट्रैवलिंग के शौकीन? इन आउटफिट्स को जरूर करें ट्राई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular