Hina Khan entire family tests positive for Covid 19 actress taking care of them
कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से अपरे पैर पसारता जा रहा है। बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी जगत के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब एक्ट्रेस हिना खान की पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। लेकिन एक्ट्रेस की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करके फैंस को इस बात की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह कैसे इस मुश्किल दौर का सामना कर रही हैं।
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने मास्क उतारा हुआ है। लेकिन उनके पूरे चेहरे पर मास्क के निशान पड़ गए हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘हार्श रिएलिटी: इन दिनों लाइफ और इंस्टाग्राम दोनों ही ज्यादातर अच्छी फोटोज और अच्छे विजुअल के बारे में हैं। लेकिन जब ये 2020×2 (2022) है तो मुझे लगता है कि वास्तविकता 2020 से दोगुनी कठिन है। जब फैमिली के सभी मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव हो जाएं और सिर्फ आपकी रिपोर्ट निगेटिव आए तो आपको 24×7 मास्क और सैनिटाइज़र के साथ तैयार रहना होगा और पूरे परिवार की देखभाल करनी होगी। ये कहना सेफ है कि पीछे निशान होंगे। ठीक उसी तरह जैसे मुझे 24/7 मास्क पहनने के बाद मिले हैं।’
नेहा धूपिया ने किया बेटे के नाम का ऐलान, अंगद बेदी ने कहा- प्यार से आप बुला सकते हैं बेदी साहब
हिना ने आगे लिखा, ‘जब लाइफ में इस तरह की रुकावट आए तो एक निंजा योद्धा बन जाना चाहिए। कम से कम कोशिश तो जरूर करनी चाहिए। मेरा ये पोस्ट आपको बताने के लिए है कि कोशिश ही काफी है। आइए हम सब इससे फिर से लड़ने की कोशिश करें। ये भी बीत जाएगा।’
बता दें कि पिछले साल हिना खान के पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिसके बाद एक्ट्रेस जम्मू-कश्मीर में शूटिंग छोड़कर वापस आई थीं। उस वक्त हिना कोरोना की चपेट में आ गई थी।