Friday, February 11, 2022
Homeमनोरंजन'हार्ट सर्जरी के बाद सुनील ग्रोवर ने किया ट्वीट, अपना हाल बताते...

हार्ट सर्जरी के बाद सुनील ग्रोवर ने किया ट्वीट, अपना हाल बताते हुए कहा- ‘ठोको ताली!’


नई दिल्ली: कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की हालत पिछले दिनों से काफी खराब है. हाल ही में उनकी हार्ट सर्जरी हुई, जिसके बाद फैंस काफी परेशान हुए लेकिन अब सुनील ने खुद अपना हाल-ए-बयां किया है और बताया है कि अब वो कैसा महसूस कर रहे हैं.

सुनील ग्रोवर की सर्जरी

सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की हाल ही में हार्ट सर्जरी की गई है. उनकी हार्ट सर्जरी (Heart Surgery) की खबर सुनकर सभी शॉक्ड थे कि अचानक ऐसा क्‍या हो गया. अचानक यह खबर सुनकर सुनील ग्रोवर के चाहने वाले लोग उनके लिए दुआएं करने लगे. बॉलीवुड के दबंग खान सलमान (Salman Khan) भी सुनील ग्रोवर को लेकर काफी डिस्टर्ब थे. ये खबर भी आई थी कि सुनील ग्रोवर के बारे में पता चलने पर सलमान खान ने सुनील की जांच के लिए अपने डॉक्टरों की एक टीम को भेजा था. वो सुनील की सेहत की पल-पल जानकारी ले रहे थे. लेकिन अब सुनील ग्रोवर ने बड़े ही मजेदार अंदाज में खुद के ठीक होने को लेकर एक ट्वीट किया है.

सुनील का ट्वीट

सुनील ग्रोवर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘भाई ट्रीटमेंट ठीक हो गया, मेरी चल रही है हीलिंग, आप सब की दुआओं के लिए, ग्रैटीट्यूड है मेरी फीलिंग! ठोको ताली!’ बता दें कि, सुनील ग्रोवर की अचानक होने वाली हार्ट सर्जरी की खबरें सोशल मीडिया समेत कई प्लेटफॉर्म्स पर सुर्खियां बटोर रही थीं. इसके अलावा उनके चाहने वाले लोग काफी परेशान थे. दरअसल, सुनील ग्रोवर ने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था. बाद में ये पता चला कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वो कोरोना से संक्रमित हो गए थे जिसके बाद सलमान खान ने अपने डॉक्टरों की टीम को सुनील की सेहत का ख्याल रखने के लिए कहा.

 

 

फिल्मों में कर चुके हैं काम

सलमान खान और सुनील ग्रोवर ने एक साथ साल 2019 में आई फिल्म ‘भारत’ में काम किया था. कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने इससे पहले भी कई फिल्में की हैं जिसमें अक्षय कुमार के साथ ‘गब्बर इज बैक’ और टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी’ थी. इन दोनों फिल्मों में उनके काम की जमकर तारीफ की गई थी. इन दोनों फिल्मों के अलावा सुनील ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के पहले सीजन में एक कॉमेडियन के नाते काम किया था लेकिन कुछ अनबन होने की वजह से सुनील ग्रोवर ने उस शो को अलविदा कह दिया था.

यह भी पढ़ें- उर्वशी रौतेला ने पहने अजीबोगरीब कपड़े, ट्रांसपैरेंट शर्ट में साफ दिखी ब्रालेट

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंZee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular