Health Tips: सीने में दर्द (Chest Pain) हार्ट अटैक का सबसे प्रमुख लक्षण है, लेकिन कोविड के बाद चेस्ट पेन की कई और भी वजह हो सकती हैं. अगर आपको सांस लेने में तकलीफ, डायरिया और उल्टी की समस्या हो रही है तो इसके पीछे लंग्स का इंफेक्शन, खांसी और निमोनिया भी हो सकती है. कोविड के बाद लोगों को सांस की तकलीफ सबसे ज्यादा होने लगी है, जिसकी वजह फेफड़ों में होने वाला संक्रमण (Lungs Infection) है. फेफड़ों में इंफेक्शन की वजह से सीने में दर्द की समस्या भी हो रही है. ऐसे में कुछ लोग सीने में दर्द की समस्या होने पर इसे हार्ट अटैक या हार्ट से जुड़ी परेशानी के तौर पर देख रहे हैं, लेकिन सीने में दर्द होने के पीछे कई दूसरी वजह भी हैं.
1- फेफड़ों में संक्रमण- कोरोना वायरस फेफड़ों को सबसे ज्यादा संक्रमित करता है. ऐसे में संक्रमित व्यक्ति के 1 फेफड़ों में होने वाले संक्रमण की वजह से भी चेस्ट पेन हो सकता है. इस संक्रमण से कुछ लोगों के फेफड़ों में सूजन आ जाती है जिससे सीने में दर्द महसूस हो सकता है. ऐसे मामले में तुरंत डॉक्टर की सलाह लें.
2- सूखी खांसी- कोरोना के प्रमुख लक्षणों में से एक है सूखी खांसी होना. मरीजों को लगातार खांसी होने से सीने की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं, जिससे सीने में दर्द भी हो सकता है. अगर आपको सूखी खांसी है और लंबे समय तक ठीक नहीं हो रही है तो इससे सांस में तकलीफ और सीने में दर्द भी हो सकता है.
3- कोविड निमोनिया- कोरोना मरीजों को सीने में दर्द होने की वजह कोविड निमोनिया भी हो सकती है. संक्रमण के गंभीर होने पर कोविड निमोनिया का खतरा रहता है. दूसरी लहर में कोविड निमोनिया के ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. निमोनिया में फेफड़ों में मौजूद वायु थैली में सूजन आ जाती है, जिससे सीने में दर्द होता है.
4- पल्मोनरी एम्बोलिज्म- पल्मोनरी एम्बोलिज्म होने पर भी आपको चेस्ट पेन हो सकता है. यह एक हार्ट प्रोबलम है जिसमें फेफड़ों तक खून को ले जानी वाली ब्लड वैसेल्स में क्लॉटिंग हो जाती है. जिससे फेफड़ों में सही से खून नहीं पहुंचता और सीने या छाती में दर्द महसूस हो सकता है.
अगर आपको सीने में किसी भी तरह का दर्द महसूस हो रहा है तो आप इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें. चेस्ट पेन में आपको सांस लेने में भी तकलीफ हो सकती है. इसलिए तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें और उन्हें अपनी पूरी स्थिति बताएं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )