Wednesday, March 30, 2022
Homeसेहतहाई ब्लड प्रेशर में चाय पीना ठीक है या नहीं? यहां जानें

हाई ब्लड प्रेशर में चाय पीना ठीक है या नहीं? यहां जानें


आजकल के लाइफस्टाइल में हाई ब्लड प्रेशर एक सामान्य समस्या हो गई है. अधिकतर लोगों को बीपी की शिकायत होती है. यह समस्या सही खान-पान न होने की वजह से साथ ही अधिक तनाव लेने की वजह से होता है. ब्लड प्रेशर होने पर डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए. ये लोग अपनी डाइट में पोटैशियम युक्त आहार शामिल करें. जिससे इनका बीपी कंट्रोल रहे. साथ ही इनको अपने खाने में नमक की मात्रा एकदम कम कर देना चाहिए. साथ ही जानते है कि चाय से परहेज करनी चाहिए या नहीं.

चाय पीना सही है या गलत-

  • विशेषज्ञ कहते हैं कि चाय पीने से ब्लड प्रेशर बढ़ता नहीं है लेकिन कई सारे लोग ऐसे हैं जिनको अन्य समस्या है तो ऐसे लोगों को हाई ब्लड प्रेशर में चाय नहीं पीनी चाहिए.
  • हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों को अगर एसिडिटी की समस्या है तो उन्हें चाय बिल्कुल नहीं पीनी चाहिए.
  • हाई ब्लड प्रेशर के लोगों को अगर एंजाइटी, तनाव रहता है तो उन्हें भी चाय नहीं पीनी चाहिए. अगर वो चाय पीते हैं तो बीपी बढ़ने की संभावना रहती है.
  • हाई ब्लड प्रेशर वाले को अगर पेशाब करने में जलन होती है तो उन्हें भी चाय से परहेज करना चाहिए. चाय अधिक पीने से सीने और पेट में जलन होती है.
  • वैसे तो खाली पेट किसी भी व्यक्ति को चाय नहीं पीनी चाहिए, लेकिन ब्लड प्रेशर की स्थिति में खाली पेट चाय पीने से इसका स्तर अधिक हो सकता है. इस स्थिति में सीने में जलन महसूस हो सकती है.

इन उपायों से करें ब्लड प्रेशर कंट्रोल-

  • हाई ब्लड प्रेशर के रोगियों को कैफीन का अधिक सेवन नहीं करना चाहिए अधिक मात्रा में कैफीन बीपी के मरीजों को नुकसान पहुंचा सकता है.
  • ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपनी डाइट में नमक और सोडियम कम रखना चाहिए. नमक और सोडियम की अधिकता, ब्लड प्रेशर को अनियंत्रित कर सकती है. कम मात्रा में नमक खाने से बीपी कंट्रोल रहता है.
  • पैक्ड फूड्स जैसे चिप्स, आचार आदि में सोडियम की मात्रा अधिक होती है, इससे परहेज करना चाहिए.
  • धूम्रपान, एल्कोहल का सेवन करने से बचें. यह सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
  • बीपी कंट्रोल में रखने के लिए प्राणायाम, योगा और एक्सरसाइज को अपनी जीवनशैली में जरूर शामिल करना चाहिए.
  • सामान्यतः ब्लड प्रेशर 120/80MMHg होना चाहिए. अगर ब्लड प्रेशर बढ़ता है तो सांस लेने में दिक्कत, थकान, कमजोरी, सिरदर्द और सीने में दर्द होता है.

ये भी पढ़ें-गेहूं और मक्के के आटे में क्या होता है अंतर? जानें कौन सा है ज्यादा फायदेमंद

खरबूजे के बीज में होते हैं कई गुण, जानें इसके फायदे

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • daily stretching routine
  • follow along stretching routine
  • full body stretching routine
  • Health Care Tips
  • Health news
  • health tips
  • hip stretching
  • how to stretch in the evening in bed
  • how to stretch in the morning in bed
  • lying down stretches
  • lying down yoga stretches
  • stretching
  • stretching exercises for beginners
  • stretching for flexibility
  • stretching for relaxation
  • stretching hip
  • stretching routine
  • stretching routines
  • stretching to relax
  • stretching workout
  • whole body stretching routine
  • एक कप नींबू-प्‍याज की चाय से हाई ब्‍लड प्रेशर को करें कंट्रोल
  • घरलू नुस्खा हाई ब्लड प्रेशर
  • चाय पीने के नुकसान
  • चाय पीने के नुकसान सुनकर आप चौंक जायेंगे
  • चाय पीने से क्या होता है
  • चाय पीने से सरीर में होने वाले नुकसान
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • हाई ब्लड प्रेशर का इलाज
  • हाई ब्लड प्रेशर के उपचार
  • हाई ब्लड प्रेशर में अदरख का सेवन
  • हाई ब्लड प्रेशर में क्या खाएं
  • हाई ब्लड प्रेशर में चाय पीना चाहिए या नहीं
  • हाई ब्लड प्रेशर में चाय या कॉफी
RELATED ARTICLES

skin care TIPS: चेहरे को बेदाग बनाने के लिए लगाएं ये 2 चीजें, मिलेगा जबरदस्त निखार

Fasting Benefits: 2 अप्रैल को है पहला नवरात्र, व्रत रखने से मिलेंगे ये गजब फायदे, शरीर हो जाएगा निरोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular