Unmarried Girl Situation : कहावत है कि बेटी अपने घर की बोझ नहीं होती है. हालांकि, वह जैसे ही सयानी होती है, पड़ोसियों के नजरों में खटकने लगती है. 25 साल की उम्र की पार हुई नहीं कि मानो हर लड़की सीधे पड़ोस वाली आंटियों के निशाने पर आ जाती है. जी हां, घर से निकलते-बढ़ते हर समय उनकी जुबान पर एक ही सवाल रहता है कि बेटी ”शादी कब कर रही हो.” हालांकि, अब उन्हें ये कौन बताए कि शादी करके किसी के घर को संभालना हमारा काम है न कि उनका. लेकिन उन्हें तो हर वक्त बस हमारी शादी की चिंता लगी रहती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे वो कौन से सवाल हैं, जो अधिकतर हर टीनेजर लड़की को अपनी पड़ोस वाली आंटी से सुनने पड़ते हैं.
कब करोगी बेटी की शादी
यदि आप 25 साल की उम्र में आने के बाद भी अविवाहित हैं, तो पड़ोस वाली आंटी एक महीने में आपसे कम से कम 10 बार ये सवाल तो पूछ ही लेती होंगी कि ‘शादी कब कर रही हो बेटी.’ हालांकि इस शादी से उनका कुछ लेना देना नहीं है फिर भी वह इस तरह के सवाल पूछ कर सामने वालों को शर्मिंदा करती है.
खाना बना लेती हो बेटी
जब भी आपके घर पर आपकी मम्मी की कुछ दोस्त आती हैं तो अक्सर पहला सवाल आपसे यही होता है कि, ‘खाना बना लेती हो बेटी. अगर आपने हां में जवाब दिया तो ठीक है अगर आपने ना में जवाब दिया तो अक्सर आंटी को यही कहते हुए सुना होगा कि खाना बनाना सीख लेना बेटा,पति के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है.
आपके साथ वह लड़का कौन था ?
अब अपनी पड़ोस वाली आंटी को कैसे समझाएं कि जिस लड़के को उन्होंने आपके साथ कहीं मार्केट या मॉल में देखा था, वह आपका प्रेमी नहीं बल्कि आपका सबसे अच्छा दोस्त था. आपका उससे शादी करने का कोई इरादा नहीं है. लेकिन वो तो इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं होतीं.
ये भी पढ़ें-
Iron Deficiency: कम हो रहे हीमोग्लोबिन से परेशान हैं तो हो सकती है आयरन की कमी, जानिए लक्षण और बचाव