Love Life Questions By Mom : इंडियन मॉम्स यानी हमारी मम्मियों को बच्चों की लव लाइफ में कुछ ज्यादा ही इंट्रेस्ट होता है. उन्हें हर चीज पता करना होता है कि हम किसके साथ घूम रहे हैं, किसके साथ क्या खा रहे हैं और यहां तक कि देर रात ऐसा कौन सा दोस्त है जो हमें घर तक छोड़ने आ रहा है? ऐसे ये तमाम सवाल हैं जिनके जवाब जानने के लिए मम्मियां न जाने क्या-क्या हथकंडे अपनाती हैं. हालांकि, हर मां को अपने बच्चे की फिक्र है और उनका ऐसा करना लाजमी भी है, लेकिन इनके अटपटे सवालों को तरीका वाकई मजेदार है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो पांच सवाल जो मम्मियों के दिमाग में बने रहते हैं.
किसके मैसेज आ रहे हैं, जो इतना मुस्कुरा रहे हो?
आपके फोन पर कोई मैसेज आ जाए और आप पढ़ कर हंस रहे हैं और मां ने देख लिया तो वह जरूर पूछंती हैं किसके मैसेज आ रहे हैं जो इतना मुस्कुरा रहे हो. मां हमेशा इसी जानकारी में रहती है कि कैसे भी बेटे या बेटी के मुंह से कुछ उगलवा लें.
किस से इतनी देर तक बात हो रही है?
अगर आप रात के 10 बजे के बाद किसी से बात करते हैं तो मम्मी के दिमाग में पहला सवाल यही आता है, न जाने कौन सा लड़का/ लड़की है. ऐसे में मां जरूर पूछती है कि किस से इतनी देर रात बात कर रहे हैं और आपने सिर्फ इतना कह दिया की किसी दोस्त से बात कर रहा हूं / रही हूं . तो मां शक सातवें आसमान पर चढ़ जाता है.
तुम मुझे बता सकती हो…मैं दोस्त हूं तुम्हारी
यह एक ऐसा डॉयलाग है जो हर मां अपने जीवन में एक न एक बार जरूर दोहराती है. अगर वह आपको जरा भी परेशान होता देखती हैं, तो हर मां की पहली कोशिश होती है कि वह अपने बच्चे के बारे में जाने कि इसकी परेशानी की वजह क्या है. हालांकि, यह एक तरह से सही भी है.
इतना सज-धज के किससे मिलने जा रहे हो
भले ही आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी या चिल करने के लिए निकले हुए हों, लेकिन मां का शक आपके बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड पर ही बना रहता है. अगर इसी दौरान मां की लाडली का मेकअप थोड़ा सा भी ज्यादा या लिपस्टिक डार्क हो जाए तो उनका सबसे पहला सवाल यही होता है किससे मिलने जा रहे हो?
Men-Women Friendship: एक लड़का और लड़की क्या सिर्फ एक अच्छे दोस्त नहीं हो सकते हैं ?