Thursday, April 14, 2022
Homeलाइफस्टाइलहर बार सॉरी बोलना हेल्दी रिलेशनशिप के लिए नहीं ठीक, जानिए ये...

हर बार सॉरी बोलना हेल्दी रिलेशनशिप के लिए नहीं ठीक, जानिए ये 4 ज़रूरी बातें


कहते हैं कि जहां प्यार होता है, तकरार भी वहीं होती है. लेकिन अगर तकरार लंबी हो जाए तो वो रिलेशनशिप के लिए नुकसानदायक हो जाती है. जब भी दो लव पार्टनर्स के बीच झगड़ा या कोई विवाद होता है तो समझदार कपल एक दूसरे को सॉरी बोलकर बात खत्म कर देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. दोनों तरफ से होने वाली ये पहल ही रिश्ते की मजबूती का आधार बनती है. लेकिन कुछ मामले ऐसे भी होते हैं जिसमें इस सॉरी की उम्मीद केवल एक पार्टनर से ही की जाती है. मतलब हर बार वो ही सॉरी कहता है, चाहे उसकी गलती भी ना हो, फिर भी उसे ही माफी मांगनी है. ये वो समझदार पार्टनर होते हैं जो अपना रिश्ता संभालने की भरपूर कोशिश में लगे रहते हैं, वो चाहते हैं कि बात ना बिगड़े इसलिए खुद झुक जाते है.

ऐसा करना गलत नहीं है, लेकिन अगर बार-बार आपको ऐसा करना पड़ता है या फिर ऐसा करने के लिए आपको मजबूर किया जाता है, तो आपको रिलेशनशिप में थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है. कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत है.

सॉरी कहना मजबूरी तो नहीं? 
जब आपकी किसी बात पर अपने पार्टनर के साथ लड़ाई होती है, तो अचानक से सब कुछ खत्म होने जैसा दिखाई देता है. दोनों तरफ से जमकर कहासुनी होती है. गलती किसी की भी हो, लेकिन अगर आपको ही हर बार सॉरी बोलना पडता है, और आपका पार्टनर कभी आपके पास आकर चीजें ठीक करने की कोशिश नहीं करता है. तो इससे लगता है कि आप एक ऐसे पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रहे हैं जिनके लिए आपका साथ होना ना होना कोई मायने नहीं रखता है, वो आपको डॉमिनेट करने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें-
इन आसान तरीकों से करें बुजुर्गों की जिद का समाधान, खुश और हेल्दी रहेंगे घर के बड़े

रिश्ते में खत्म कर देंगे अपनी वैल्यू
अगर आपकी गलती हो, तो सॉरी कह देने में कोई बुराई नहीं है. चीजों को सही करना एक अच्छे पार्टनर की निशानी है. लेकिन अगर आपके पार्टनर की गलती हो फिर भी वो कभी सॉरी ना कहे और आप ही उन्हें सॉरी कहें ताकि रिश्ता बना रहे. तो समझ लीजिए आप उन्हें खुद पर हावी होने का न्योता दे रहे हैं. धीरे-धीरे आपके पार्टनर को इसकी आदत हो जाएगी और रिश्ते में आपकी रिस्पेक्ट लगातार कम होती चली जाएगी. इसलिए अपने आत्मसम्मान के साथ खिलवाड़ ना करें. जो सही हो उसका साथ दें. झुकना बुरा नहीं है, लेकिन अगर समाने वाला आपके झुकने को अपनी जीत समझे और हमेशा वही चाहे तो वो गलत है.

कहीं बात बिगड़ ना जाए
लव रिलेशनशिप में कोई भी झगड़ा क्यों ना हो, उसे सुलझाने का काम दोनों पार्टनर्स का होता है. लेकिन अगर आप ही बार-बार सॉरी कहते रहेंगे तो पार्टनर को ये लगेगा कि वो हमेशा सही होता है, उसका मन अहम और अहंकार से भर जाएगा. वो आपको हमेशा गलती करने वाला या झुका हुआ देखना चाहेगा. वो किसी भी फैसले में आपको भागीदार नहीं बनाएगा. अब ये रिश्ता एक तरफा हो जाएगा, मतलब जैसा वो चाहेगा वैसा. और एक वक्त आपको इसमें घुटन महसूस होने लगेगी. बार-बार आपके सॉरी कहने से रिश्ते की डोर सुलझेगी नहीं बल्कि और उलझ जाएगी.

यह भी पढें-
बेटे से अच्छी बॉन्डिंग के लिए पिता रखें इन बातों का ख्याल

क्या करें की बात बनी रहे
प्यार में कपल्स के बीच झगड़े होना स्वाभाविक बात है, थोड़ी देर बाद सब कुछ नॉर्मल हो जाता है. लेकिन अगर हर लड़ाई में किसी एक पार्टनर को हर बार झुकना पड़े तो ये एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए अच्छे संकेत नहीं है. ऐसी स्थिति में हर बार माफी की पहल करने की बजाय उन्हें पहल का मौका दें. जिससे उन्हें ये पता चले कि सामने वाला भी उनकी मनमर्जी के मुताबिक नहीं चलेगा. इस रिश्ते को बनाए रखना दोनों के लिए जरूरी है तो माफी में दोनों को बराबर होना होगा. अपने पार्टनर से बात करके उन्हें समझा सकते हैं कि प्यार के रिश्ते में ईगो की कोई जगह नहीं होती है.

Tags: Lifestyle, Live in relation, Love, Relationship



Source link

  • Tags
  • Apologizing
  • Feeling Of Mistake In Relationship
  • healthy relationship
  • Lifestyle
  • lifestyle news
  • Love Partners
  • Love relationship
  • relationship
  • Relationship News
  • Relationship Tips
  • Say Sorry In Love
  • Sorry
  • When To Say Sorry
  • प्यार में सॉरी कहना
  • माफी मांगना
  • रिलेशनशिप
  • रिलेशनशिप टिप्स
  • रिलेशनशिप न्यूज
  • रिश्ते में गलती का अहसास
  • लव पार्टनर्स
  • लव रिलेशनशिप
  • लाइफस्टाइल
  • लाइफस्टाइल न्यूज
  • सॉरी
  • सॉरी कब कहना है
  • हेल्दी रिलेशनशिप
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular