Sunday, October 31, 2021
Homeलाइफस्टाइलहर पुरुष को सैफ अली खान की इन गलतियों से सीखना चाहिए

हर पुरुष को सैफ अली खान की इन गलतियों से सीखना चाहिए


Family Relationship Tips: बॉलीवुड के गलियारों में हमेशा चर्चा में रहने वाले अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एक बार इंटरव्यू में माना कि वह पहले अपने करियर में काफी बिजी रहते थे, जिसके वजह से अपने बच्चों को समय नहीं दे पाता था. वहीं बता दें कि सैफ अली खान पहले उम्र से बड़ी अमृता सिंह से शादी कर उन्होंने लोगों को हैरान किया था, उसके बाद इनका तलाक, ऐक्टर का अलग-अलग हसीनाओं से नाम जुड़ना फिर करीना कपूर से शादी, इन सबने सैफ को हमेशा चर्चाओं में रखा. अब वह अपनी जिंदगी करीना और अपने दो बच्चों के साथ जिंदगी का लुफ्त उठा रहे हैं. लेकिन एक वक्त था कि उनके पास बच्चों और फैमिली के लिए समय नहीं था. उन्हें इस बात का अहसास कर खुद में बदलाव लाया. लेकिन हर किसी को सैफ के जैसा दूसरा चांस नहीं मिलता, इसलिए बेहतर है कि आप सैफअली खान की इन गलतियों से पहले ही सबक ले लें. 

करियर और परिवार में संतुलन
सैफ ने एक इंटरव्यू में माना कि वह पहले अपने करियर को लेकर काफी बिजी रहते थे. हालत यह थी कि वह अपने बच्चों तक के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं करते थे. उन्होंने यह माना था कि उन्हें यंग ऐज में खुद नहीं पता था कि उन्हें क्या करना चाहिए और इस वजह से वह सिर्फ अपने करियर में ही जुटे रहते थे.

करियर और परिवार, दोनों के बीच संतुलन बनाकर रखना बहुत बड़ा चैलेंज होता है. ऐसे में ज्यादातर पुरुष अपने करियर में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि परिवार व बच्चों की ओर से ध्यान लगभग हट सा जाता है.ऐसे में परिवार बच्चों के जरूरतों के लिए अच्छी सैलरी कमाने में ज्यादा ध्यान देते है. पैसों और केरियर के इस दौड़ में वह अपने परिवार से कटाना शुरू हो जाते हैं. वहीं उनको इस बात का अहसास तब होता है जब वह करियर की दौड़ खत्म हो चुकी होती है और उन्हें अपने परिवार की जरूरत होती है.

समय को लेकर स्वार्थी
सैफ अली खान ने यह भी माना कि वह अपने प्राइवेट टाइम को लेकर पहले काफी ज्यादा स्वार्थी थे. इस वजह से दूसरों को टाइम देना उन्हें पसंद नहीं आता था ,हालांकि, अब वे इसकी अहमियत समझते हैं और आज भी भले ही वह अपने मी-टाइम को वैल्यू देते हैं, लेकिन अब वह पहले की तरह इसे लेकर स्वार्थी नहीं हैं.

आपने अपने आसपास  ऐसे कई लोग देखे होंगे, जो अपने परिवार से ज्यादा दोस्तों या फिर काम को समय देते हैं. वे फैमिली को कैजुअली लेते हैं, लेकिन जब उनका कोई अपना उन्हें छोड़ देता है या फिर इस दुनिया से चला जाता है, तब उन्हें अहसास होता है कि उन्होंने किस तरह उस समय को बर्बाद कर दिया, जो प्यार और स्नेह से भरा हो सकता था. अंत में उनके पास सिवाए पछतावे के कुछ नहीं रह जाता है. 

अपने आप से करें यह सवाल 
यह सवाल हर किसी को अपने आप से पूछना चाहिए की क्या आप इतने व्यस्त हो गए हैं कि आपके पास अपनी फैमिली के लिए समय नहीं है. ऐसे में करियर में कितना भी आगे बढ़ जाएं लेकिन कभी न कभी आपको अपनी फैमिली की कमी खलेगी. तब आप सोचेंगे की काश कुछ वक्त अपने परिवार को दे पता. 

Iron Deficiency: कम हो रहे हीमोग्लोबिन से परेशान हैं तो हो सकती है आयरन की कमी, जानिए लक्षण और बचाव

Amazon Festival Sale: दिवाली सेल में हजार रुपये से कम में खरीदें Bombay Dyeing और Chumbak जैसे ब्रांड की बेडशीट, गिफ्ट के लिये भी बेस्ट

 



Source link

  • Tags
  • Kareena Kapoor career and family relation
  • saif ali khan on parenting Saif Ali Khan
  • saif ali khan on relation with sara and ibrahim
  • Sara Ali Khan saif ali khan
  • Taimur Ali Khan
  • कैसे पिता हैं सैफ खान
  • सैफ अली खान
  • सैफ ने कहा मैं स्वार्थी था
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Aata Telugu Full Movie | Siddharth, Ileana, V N Aditya | Sri Balaji Video

Top 5 South Murder Mystery Thriller Movies In Hindi| Psycho Killer Movies|Top 5 Serial Killer Movies