Thursday, October 28, 2021
Homeलाइफस्टाइलहर चीज में एलोवेरा का सेवन करने से बचें, फायदे की जगह...

हर चीज में एलोवेरा का सेवन करने से बचें, फायदे की जगह नुकसान हो सकता है


Side Effects of Aloe Vera: अपने औषधीय गुणों (Medicinal properties) की वजह से एलोवेरा (Aloe vera) मल्टीपर्पस (multipurpose) मेडिसिन और स्किन केयर प्रोडक्ट बन कर सामने आया है. इसका इस्तेमाल हर कोई बिना सोचे समझे किसी भी मात्रा में कर रहा है. कोरोना काल में तो एलोवेरा का सेवन सबसे ज्यादा हुआ है. किसी भी चीज का सेवन हद से ज्यादा करने से फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. इसलिए एलोवेरा का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से आपको बचना चाहिए.

इतना ही नहीं कई बीमारियां ऐसी भी हैं, जिनमें एलोवेरा का सेवन करने से आपकी दिक्कत कम होने की जगह पर बढ़ सकती है. इसके बारे में आपको पता होना जरूरी है. तो आइये आज हम आपको बताते हैं, कि किस तरह की दिक्कत होने पर आपको एलोवेरा का सेवन नहीं करना चाहिए. जिससे आप खुद को सुरक्षित रखने में कामयाब हो सकें.

ये भी पढ़ें: एलोवेरा में मौजूद ‘एलो लेटेक्‍स’ के बारे में जानते हैं? सेहत को पहुंचा सकता है नुकसान

कब्ज और गैस

गैस और कब्ज की समस्या होने पर एलोवेरा का सेवन नहीं करना चाहिए. अगर आपको गैस और कब्ज की दिक्कत रहती है, तो इसके सेवन से आपको बचना चाहिए. क्योंकि इससे आपकी दिक्कत और भी ज्यादा बढ़ सकती है.

प्रेग्नेंसी

प्रेग्नेंसी के दौरान एलोवेरा का सेवन करने से आपको बचना चाहिए. इससे गर्भाशय में संकुचन की समस्या होने का खतरा बना रहता है. जिसकी वजह से एबॉर्शन या बर्थ डिफेक्ट से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं.

हृदय रोग

अगर आप किसी भी तरह की हृदय से संबंधित दिक्कतों से गुजर रहे हैं, तो आपको एलोवेरा के सेवन से परहेज करने की जरूरत है. इसके सेवन से शरीर में ज्यादा मात्रा में एड्रेनालाइन हार्मोन उत्पन्न हो सकता है. जिससे अनियमित हार्टबीट की दिक्कत हो सकती है और आपको बेचैनी और घबराहट हो  सकती है.

किडनी स्टोन

किडनी स्टोन की दिक्कत होने पर भी आपको एलोवेरा के सेवन से बचने की जरूरत है. इससे आपकी दिक्कत में इजाफा होने का खतरा बना रहता है. आपको बिना डॉक्टर की सलाह के एलोवेरा का सेवन नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पिंपल्स, टैनिंग से निजात और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इस्तेमाल करें ये एलोवेरा फेस पैक

लो ब्लड प्रेशर

एलोवेरा का सेवन करने से ब्लड प्रेशर कम होने का खतरा हो सकता है. इसलिए जिन लोगों को ब्लड प्रेशर लो रहने की शिकायत रहती है. उन लोगों को एलोवेरा का सेवन करने से बचना चाहिए.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

  • Tags
  • Aloe Vera
  • Aloe Vera side effects for health
  • Side Effects of Aloe Vera
  • एलोवेरा
  • एलोवेरा के साइड इफेक्ट्स
  • सेहत के लिए एलोवेरा के नुकसान
RELATED ARTICLES

फेस्टिव सीजन में ट्राई करें वेज कटहल विरयानी, नॉन वेज की कमी महसूस नहीं होगी

जब गर्लफ्रेंड वाइफ बन जाए तो रिश्तो में आते हैं यह 4 बदलाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Escaping 100 Layers of MYSTERY BUTTONS!

FINDING OUT TALKING ANGELA'S SECRETS! Is she dangerous? (Mystery Gaming)