Monday, April 11, 2022
Homeलाइफस्टाइलहरे प्याज से दूर करें बालों और स्किन की समस्या

हरे प्याज से दूर करें बालों और स्किन की समस्या


आजकल के प्रदूषण भरे महौल में हर कोई स्किन या बाल की समस्याओं से परेशान हो चुका है. तो ऐसे में हमारे घर में मिलने वाला हरा प्याज आपके लिए रामबाण साबित हो सकता है. हरे प्याज में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण स्किन के संक्रमण को दूर करने में प्रभावी हो सकते हैं. साथ ही इससे स्किन के दाग-धब्बों की परेशानी भी दूर हो सकती है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि हरा प्याज हमारी किन-किन समस्याओं में छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है. 

  • स्किन इंफेक्शन- स्किन से फंगल इंफेक्शन की परेशानी को दूर करने में हरी प्याज की पत्तियां आपके लिए लाभकारी हो सकती हैं. इसके लिए हरी प्याज की पत्तियों को अच्छे से पीस लें. अब इसमें एलोवेरा जेल और थोड़ी सी हल्दी मिक्स कर लें. इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं. इससे स्किन इंफेक्शन की परेशानी दूर होगी.
  • टेक्सचर में सुधार- हरी प्याज की पत्तियों को बाल और स्किन पर लगाने से टेक्चर में सुधार आता है. बाल और चेहरे पर हरी प्याज की पत्तियों को लगाने के लिए सबसे पहले कुछ पत्तियों को पीस लें. अब इसमें थोड़ा सा नींबू और शहद मिक्स करके इसे अपने चेहरे और बालों पर लगाएं. इससे स्किन और बालों को प्रोटीन मिलता है. टेक्सचर में सुधार आ सकता है.
  • स्कैल्प को फायदा- हरी प्याज की पत्तियों का इस्तेमाल करने से स्कैल्प साफ होता है. स्कैल्प को साफ करने के लिए प्याज की पत्तियों को उबाल लें. अब इसके अर्क को निकालकर सप्ताह में दो बार अपने बालों पर लगाएं. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जो स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने में आपकी मदद कर सकता है.
  • झुर्रियों से छुटकारा- हरी प्याज की पत्तियां झुर्रियों की परेशानी को दूर करने में प्रभावी होता है. झुर्रियों की परेशानी दूर करने के लिए हरी प्याज की पत्तियों को पीसकर इसमें शहद और थोड़ा सा गुलाबजल मिक्स कर लें. अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं बाद में अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें इससे झुर्रियों और फाइन लाइंस की परेशानी दूर हो सकती है.
  • मजबूती लाए बालों में- हरे प्याज का इस्तेमाल करने से बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है. इसके लिए हरे प्याज को पीस लें. अब इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करके अपने बालों की जड़ों और स्कैल्प पर लगाएं इससे बालों की मजबूती बढ़ेगी साथ ही यह बालों की ग्रोथ को बेहतर करता है.

ये भी पढ़ें-

कोहनी और घुटने का कालापन दूर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

चेहरे की रंगत बढ़ाने के लिए इस तरह लगाएं कॉफी फेसपैक, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • benefits of eating green onions
  • benefits of green onions
  • benefits of onion
  • benefits of onions
  • benefits of spring onion
  • benefits of spring onions
  • Green Onion
  • Green Onion benefits
  • green onions
  • green onions benefits
  • green onions nutrition
  • green onions recipe
  • health benefits of green onion
  • health benefits of green onions
  • health benefits of onion
  • health benefits of onions
  • health benefits of spring onions
  • Health news
  • health tips
  • onion benefits
  • onions
  • spring onion health benefits
  • क्या आप जानते हैं हरे प्याज के ये लाजवाब फायदे
  • प्याज के फायदे
  • बालों के लिए हरे प्याज के फायदे
  • हरा प्याज के फायदे
  • हरा प्याज खाने के फायदे
  • हरी प्याज के फायदे
  • हरी प्याज खाने के फायदे
  • हरे प्याज
  • हरे प्याज की फायदे
  • हरे प्याज की यह 6 फायदे के बारेमें जानेंगे तो हैरान हो जायेंगे आप
  • हरे प्याज की सब्जी
  • हरे प्याज़ के फायदे
  • हरे प्याज के फायदे और नुकसान
  • हरे प्याज के फायदे बताएं
  • हरे प्याज के फायदे हिंदी में
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular