Friday, April 15, 2022
Homeलाइफस्टाइलहनी फेस पैक से बढ़ जाएगा चेहरे का ग्लो, हफ्ते में लगाएं...

हनी फेस पैक से बढ़ जाएगा चेहरे का ग्लो, हफ्ते में लगाएं बस 3 बार


स्किन का ग्लो लगातार फीका पड़ रहा है और आप तरह-तरह के नुस्खे ट्राई करके तंग आ चुके हैं तो आपको यहां बताया जा रहा है हनी फेस पैक जरूर लगाना चाहिए. क्योंकि ये आपकी स्किन में हाइड्रेशन की कमी को पूरा करेगा और यूवी रेज से लड़ने के लिए स्किन को मजबूत भी बनाएगा. गर्मी के मौसम में धूप-धूल और तपिश का असर त्वचा पर भी साफ नजर आने लगता है. 

ऐसे में आपका रेग्युलर फेस पैक स्किन पर पूरा असर नहीं दिखा पाता है. क्योंकि मौसम और त्वचा की जरूरत के अनुसार फेस पैक बदलने की आवश्यकता होती है. हम आपके लिए यहां समर स्पेशल हनी फेस पैक बनाने की विधि लेकर आए हैं. खास बात यह है कि ये फेस पैक हर तरह की त्वचा के लिए पर्फेक्ट है. फिर चाहे आपकी स्किन ऑइली, सेंसेटिव, ड्राई या मिक्स टाइप ही क्यों ना हो.

जरूरी चीजें 

  • 2 चम्मच मुलतानी मिट्टी पाउडर
  • डेढ़ चम्मच शहद
  • 1/2 चम्मच ऐलोवेरा जेल
  • 1 चम्मच गुलाबजल

फेस पैक लगाने की विधि

  • इन चारों चीजों को मिलाकर फेस पैक बनाएं तैयार करें.
  • इस पैक को लगाने से पहले चेहरा फेसवॉश से अच्छी तरह साफ कर लें. 
  • फिर 20 से 25 मिनट के लिए पैक अपने चेहरे पर लगाएं. 
  • आपकी स्किन ऑइली है तो फेस पैक साफ करने के बाद त्वचा पर वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं.
  • इस पैक को सप्ताह में 3 से 4 बार लगाना ही काफी होता है.

हनी फेस पैक के फायदे

  • यह फेस पैक आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है. 
  • मुलतानी मिट्टी, शहद और ऐलोवेरा का मिक्स आपकी स्किन की चिपचिपाहट, ऑइल और पसीना गहराई से साफ करता है.
  • स्किन टाइटनिंग से जुड़े फायदे होते हैं.
  • झुर्रियां और झाइयां नहीं आती हैं.
  • त्वचा में निखार आता है.
  • चेहरे का ग्लो बढ़ता है.

डिस्केलमर: फेस पैक को तैयार करने की जो विधि यहां बताई गई है, उसमें सभी हर्बल चीजों का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है. ये चीजें हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त होती हैं. यदि आपको इनमें से किसी भी चीज से एलर्जी है तो उस इंग्रीडिऐंट का उपयोग ना करें.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 7 दिनों में दिखेगी चेहरे में कसावट, झुर्रियां हटाने के लिए लगाएं ये आयुर्वेदिक लेप

यह भी पढ़ें: लोग पूछेंगे आपके बढ़े हुए स्किन ग्लो का सीक्रेट, चेहरे पर इस विधि से लगाएं दही

 



Source link

  • Tags
  • beauty
  • best face pack for summer
  • DIY
  • DIY face pack
  • DIY Skin Care Tips
  • glow
  • glowing skin
  • home made face pack
  • home made skin care face pack
  • Honey Benefits for Skin
  • honey face pack
  • Skin
  • skin care tips in hindi
  • summer
  • summer skin care
  • गर्मियों के लिए स्किन केयर टिप्स
  • गर्मियों में गोरापन बढ़ाएं
  • गर्मी में त्वचा की देखभाल
  • गोरापन बढ़ाने वाला फेस पैक
  • घरेलू फेस पैक
  • त्वचा में निखार कैसे लाएं
  • समर स्किन केयर
  • स्किन केयर टिप्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular