Thursday, December 2, 2021
Homeगैजेटस्‍टार वॉर्स की The Book of Boba Fett हिंदी, तमिल, तेलेगु और...

स्‍टार वॉर्स की The Book of Boba Fett हिंदी, तमिल, तेलेगु और मलयालम में भी होगी रिलीज


डिज्‍नी+ हॉटस्टार Disney+ Hotstar अपने इंटरनैशनल कंटेंट को नॉन इंग्लिश स्‍पीकर्स तक पहुंचाने के ल‍िए लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में एक अहम जानकारी सामने आई है। स्टार वॉर्स सीरीज की दिसंबर के आखिर में आने वाली ‘द बुक ऑफ बोबा फेट’ The Book of Boba Fett को लेकर डिज्‍नी+ हॉटस्टार ने अहम घोषणा की है। स्‍टार वॉर्स की तरफ से यह पहला लाइव-एक्‍शन टीवी शो होगा, जो अंग्रेजी वर्जन के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलेगु और मलयालम भाषाओं में भी ऑफर किया जाएगा। यह इशारा करता है कि ‘द मंडलोरियन’, जिसके पहले दो सीजन- डिज्‍नी+ हॉटस्टार पर सिर्फ अंग्रेजी में मौजूद थे, उसका सीजन-3 भी लोकल लैंग्‍वेजेस में डब होगा।

द बुक ऑफ बोबा फेट The Book of Boba Fett, स्‍टार वॉर्स सीरीज की पहली प्रॉपर्टी होगी, जो मलयालम में डब की जाएगी। इससे पहले, द स्काईवॉकर सागा और कई स्टार वॉर्स टीवी शो और शॉर्ट फ‍िल्‍म्‍स को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जा चुका है। 

डिज्‍नी+ ने यह भी ऐलान किया है कि द बुक ऑफ बोबा फेट के कुल सात एपिसोड होंगे, जो हर बुधवार प्रसारित होंगे। अगर 29 दिसंबर से शुरू होने वाली इस नई स्टार वॉर्स सीरीज के साथ हमें हर हफ्ते नया एपिसोड मिलता है, तो द बुक ऑफ बोबा फेट को 9 फरवरी 2022 तक पूरा हो जाना चाहिए। 

पर्दे के पीछे की बात करें, तो द बुक ऑफ बोबा फेट The Book of Boba Fett को मंडलोरियन सीजन 2.5 के रूप में माना गया है। द मंडलोरियन के निर्माता जॉन फेवर्यू, स्टार वॉर्स के अनुभवी डेव फिलोनी, द मंडलोरियन सीजन-2 के निर्देशक रॉबर्ट रोड्रिग्ज, लुकासफिल्म के अध्यक्ष कैथलीन कैनेडी और लुकासफिल्म के कॉलिन विल्सन ने द बुक ऑफ बोबा फेट के एग्जिक्‍यूटिव प्रोड्यूसर्स के रूप में काम किया है। करेन गिलक्रिस्ट और कैरी बेक को-एग्जिक्‍यूटिव प्रोड्यूसर्स हैं, जिसमें जॉन बार्टनिकी प्रोड्यूसर और जॉन हैम्पियन को-प्रोड्यूसर हैं।

द बुक ऑफ बोबा फेट The Book of Boba Fett का प्रीमियर 29 दिसंबर को डिज्‍नी+ हॉटस्टार पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में होगा। इस सीरीज को लेकर दुनियाभर में फैंस उत्‍सुक हैं। अमेरिकी दर्शक तो बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि स्‍थानीय भाषाओं में कंटेंट रिलीज होने से इंडिया में भी दर्शक इस सीरीज को पसंद करेंगे। 

 





Source link

  • Tags
  • Disney+ Hotstar
  • star wars
  • the book of boba fett
  • the book of boba fett hindi
  • the book of boba fett release date
  • the mandalorian season 3
  • डिज्‍नी हॉटस्‍टार
  • द बुक ऑफ बोबा फेट
  • द बुक ऑफ बोबा फेट रिलीज डेट
  • द बुक ऑफ बोबा फेट हिंदी
  • स्‍टार वॉर्स
Previous articleCovid स्ट्रेन के नाम से मेल खाता Omicron टोकन दो दिन में पहुंचा 5 हजार से 43 हजार रुपये!
Next article50MP कैमरे के साथ आएंगे Samsung Galaxy S22 और Samsung Galaxy S22 Plus फोन! कैमरा फीचर्स लीक
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular