Monday, December 13, 2021
Homeलाइफस्टाइलस्वस्थ रहना है तो डाइट में शामिल करें ये जरूरी विटामिन और...

स्वस्थ रहना है तो डाइट में शामिल करें ये जरूरी विटामिन और मिनरल्स


Nutrition For Health: शरीर को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए विटामिन (Vitamins) और मिनिरल (Minerals) की जरूरत होती है. इन सभी पोषक तत्वों से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) मजबूत बनती है. हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाने, नई कोशिकाओं के निर्माण, त्वचा और बालों का ख्याल रखने के लिए भी विटामिन और मिनरल्स जरूरी हैं. अगर शरीर में किसी पोषक तत्व की कमी हो जाए, तो इससे कई तरह की गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है. आप दिनभर थकान और कमजोरी महसूस करते हैं और एनर्जी में कमी आने लगती है. आज हम आपको शरीर के लिए जरूरी विटामिन, मिनरल्स और एमिनो एसिड्स के बारे में बता रहे हैं. आप प्राकृतिक खाद्य पदार्थों से भी इन पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर सकते हैं. 

1 Vitamin A- आंखों के लिए विटामिन ए बहुत जरूरी है. आंखों को संक्रमण और सूजन से बचाने में विटामिन ए मदद करता है. विटामिन ए के लिए आप हरी सब्जियां, पालक, गाजर, पपीता, आम, दूध, शिमला मिर्च, शकरकंद, दही और पनीर शामिल करें. 

2- Vitamin B- दिमाग को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए विटामिन बी बहुत जरूरी है. इससे नर्वस सिस्टम हेल्दी, आंखों, त्वचा और बालों की समस्या को दूर रहती है. विटामिन बी के लिए आप अंडा, सोयाबीन, अखरोट, बादाम, गेंहू, ओट्स, चिकन, फिश खा सकते हैं.

3- Vitamin C- इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए विटामिन सी जरूरी है. विटामिन सी से बाल, त्वचा, नाखून और संक्रमण दूर रहता है. आप खाने में हरी सब्जियां, संतरा, नींबू, अमरूद, कीवी, स्ट्रॉबेरी, लीची, पपीता, पालक, ब्रोकली, केल, शिमला मिर्च खा सकते हैं.

Vitamins Minerals Health: स्वस्थ रहना है तो डाइट में शामिल करें ये जरूरी विटामिन और मिनरल्स

4- Vitamin D- हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने और जोड़ों के दर्द को दूर करने के लिए विटामिन डी जरूरी है. सुबह की धूप, फिश, दूध, पनीर, अंडा और मशरूम विटामिन डी से भरपूर हैं.

5- Vitamin E- त्वचा और बालों को मजबूत बनाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर विटामिन ई बहुत जरूरी है. विटामिन ई की कमी दूर करने के लिए आप बादाम, मूंगफली, पालक, शिमला मिर्च और आम खा सकते हैं.

6- Vitamin K- इम्यूनिटी को मजबूत बनाने, हार्ट (Heart) और फेफड़ों की मसल्स (Lungs Muscles) के इलास्टिक फाइबर को बनाए रखने के लिए भी विटामिन के जरूरी है. ब्रोकली, केला, एवोकाडो, नट्स, अंडा और बैरीज Vitamin K के अच्छे स्रोत हैं. 

Vitamins Minerals Health: स्वस्थ रहना है तो डाइट में शामिल करें ये जरूरी विटामिन और मिनरल्स

7- आयरन (Iron)- आयरन हीमोग्लोबिन को ठीक रखने, खून की कमी को दूर करने और कोशिकाओं तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए जरूरी है. इसके लिए आप पालक, चुकंदर, अनार, सेब, पिस्ता, आंवला, सूखे मेवा, हरी सब्जिया का सेवन करें. 

8- कैल्शियम (Calcium)- दिमाग और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम जरूरी मिनरल है. आप कैल्शियम के लिए दूध से बने उत्पाद, दाले, सोयाबीन, हरी पत्तीदार सब्जियां, मटर, फलियां, मूंगफली, अखरोट, संतरा और सूरजमुखी के बीज का सेवन करें. 

Vitamins Minerals Health: स्वस्थ रहना है तो डाइट में शामिल करें ये जरूरी विटामिन और मिनरल्स

9- जिंक (Zinc)- नई कोशिकाओं के निर्माण में जिंक मदद करता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आप जिंक का सेवन जरूर करें. जिंक के लिए आप बेक्ड बीन, दूध, पनीर, दही, रेड मीट, चना, दाल, कद्दू, तिल, मूंगफली, काजू, बादाम, अंडा का सेवन करें.

10- मैग्नीशियम (Magnesium)- ब्लड प्रेशर, डायबिटीज कंट्रोल करने और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए मैग्नीज जरूरी है. मैग्नीशियम के लिए मूंगफली, सोया मिल्क, काजू, बादाम, पालक, ब्राउन राइस, सेलमन मछली, चिकन का सेवन करें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Protein In Natural Food: शरीर में हो रही है प्रोटीन की कमी, तो ये हैं प्रोटीन के बेस्ट नेचुरल सोर्स

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • calcium rich food
  • daily intake of vitamins and minerals chart
  • Fitness
  • functions of minerals in the body
  • Health
  • Herbal extract in Ayurveda
  • importance of minerals in our daily life
  • important vitamins food source
  • Iron For Health
  • Iron Rich Food
  • list of Herbal extracts
  • list of vitamins and their functions
  • minerals food
  • most important vitamins for body
  • Natural Source Of Zinc
  • Nutraceuticals
  • Nutraceuticals Products
  • Nutrela
  • Patanjali
  • Patanjali Nutraceuticals
  • patanjali nutrela
  • types of minerals in food
  • vitamins and minerals
  • vitamins list
  • what are plant extracts used for
  • what are the essential minerals and their functions
  • what vitamins do i need daily
  • आयरन की कमी कैसे दूर से करें
  • आयरन की कमी से बीमारी
  • आयरन से भरपूर आहार
  • एबीपी न्यूज़
  • कैल्शियम क्यों है जरूरी
  • कैल्शियम से भरपूर खाद्य पदार्थ
  • जिंक के फायदे और स्रोत
  • मल्टी विटामिन
  • मिनिरल के प्राकृतिक स्रोत
  • मिनिरल कौन से होते हैं
  • मैग्नीशियम की कमी को कैसे पहचाने
  • मैग्नीशियम कौन सी चीजों में पाया जाता है
  • विटामिन कितने प्रकार के होते हैं
  • विटामिन के कार्य
  • विटामिन के नाम
  • विटामिन चार्ट
  • विटामिन्स की कमी के लक्षण
  • विटामिन्स के प्राकृतिक स्रोत
  • शरीर के लिए जरूरी मिनिरल
  • शरीर के लिए जरूरी विटामिन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular