अधिकतर हमारी स्किन बहुत ड्राई हो जाती है जिस वजह से स्किन रूखी नजर आने लगती है, कई सारे उपायों के बावजूद भी समझ नहीं आता कि इसे कैसे ठीक करें. अगर आप इस समस्या से परेशान हैं तो आप एक बार स्लगिंग करके देखिए, आपकी स्किन कैसे रातों-रात सॉफ्ट हो दाती है. स्लगिंग को हम कह सकते है, ड्राई स्किन और फेस को किसी भी तरह के मॉइश्चराइजर से कवर करना. यह आमतौर पर पेट्रोलियम युक्त प्रोडक्ट्स जैसे वैसलीन की मदद से किया जाता है. स्लगिंग स्किन में ट्रांस एपिडरमल वाटर लॉस से बचाता है, जिसका मतलब है कि इस प्रक्रिया की मदद से आपके स्किन से कम मात्रा में पानी बाहर निकलेगा, जिससे आपके स्किन की बैरियर क्षमता बढ़ती है. साथ ही यह प्रक्रिया स्किन की ड्राईनेस और वाटर लॉस में बहुत कारगर साबित होती है, ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि स्लगिंग क्या होती है. तो स्लगिंग करने का क्या तरीका होता है.
कैसे करें स्लगिंग-
- हमारी स्किन सोते समय सबसे तेजी से खुद को रिपेयर करने की क्षमता रखती है, इसी कारण से हमेशा सोने से ठीक पहले स्लगिंग का इस्तेमाल करें.
- इसके लिए आप सोने से पहले अपना डेली स्किन केयर रूटीन कर सकती हैं, लेकिन आप इसे करने से पहले किसी भी तरह का सॉफ्ट ट्रीटमेंट और फेस ऑयल न लगाएं.
- इसके बाद आप थोड़ा सा वैसलीन लें और अपने स्किन पर लगाएं इसके लिए आपको वैसलीन की मोटी परत नहीं चाहिए,
- इसके बाद आप इसे ऐसे ही रात भर के लिए छोड़ दें और फिर सुबह अपने स्किन को अच्छे से क्लींज करें ताकि स्किन से ज़रूरत से ज्यादा वैसलीन निकल जाए.
- आप कितनी बार और कितने टाइम तक स्लगिंग कर सकती है, यह पूरी तरह से आपके स्किन टाइप पर निर्भर करता है.
ये भी पढ़ें-आप भी बालों में कराने जा रही हैं स्मूथनिंग या रिबॉन्डिंग? इन बातों को ज़रूर जान लें
होली के रंगों को छुड़ाते समय इन बातों का रखें ख्याल, स्किन और बाल नहीं होंगे खराब
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )