नई दिल्ली. लावा (Lava) अपना नया स्मार्टफोन अग्नि (Lava Agni) को लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है. लावा द्वारा लॉन्च किया जाने वाला ये पहला 5G स्मार्टफोन होगा. लॉन्चिंग से महज कुछ दिन पहले ही लावा अग्नि की स्पेसिफिकेशन्स और डिजाइन ऑनलाइन बाहर आ चुके हैं. और तो और लावा की अपनी आधिकारिक वेबसाइट ने भी एक्सीडेंटिली लावा अग्नि 5G (Lava Agni 5G) के बारे में काफी कुछ बता दिया है.
Lava Agni 5G की स्पेसिफिकेशन्स
लावा का यह 5G स्मार्टफोन 9 नवंबर को मार्केट में लॉन्च होगा. लीक से मिली जानकारी के हिसाब से ये स्मार्टफोन 90Hz डिस्पले के साथ लॉन्च होने वाला है, जबकि इसका स्क्रीन साइज़ अभी तक पता नहीं चल पाया है. लेकिन लीक हुई तस्वीरों में डिस्पले के बीचों-बीच ऊपर की तरफ एक पंच-होल देखा जा सकता है, जोकि सेल्फी कैमरा के लिए है. इसके अलावा स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरों के साथ आने की उम्मीद है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके साथ तीन और लेंस होंगे और सेटअप पर एक एलईडी फ्लैश होगा.
ये भी पढ़ें – WhatsApp से पेमेंट करने पर 51 रुपये का कैशबैक, कैसे मिलेगा फायदा? जानिए
यह भी कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये हो सकती है. हालांकि ये केवल कयास है. असली कीमत तो इसके लॉन्चिंग इवेंट में ही पता चलेगी.
लॉन्चिंग इवेंट 12 बजे से होगा लाइव
यह भी कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में “गेमिंग मोड” होगा. कंपनी ने YouTube पर एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार, लॉन्च इवेंट 9 नवम्बर को दोपहर 12 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें – Xiaomi का बड़ा फैसला, भारत में नहीं बेचेगा अपना सबसे अच्छा स्मार्टफ़ोन
यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G चिपसेट द्वारा संचालित होगा. स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C पोर्ट होगा. इसके बगल में 3.5mm का हेडफोन जैक और दोनों तरफ स्पीकर ग्रिल भी होगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.