SmartWatch Update : मोबाइल की तरह ही स्मार्टवॉच मार्केट में भी लगातार कॉम्पिटशन बढ़ रहा है. दौड़ में बने रहने के लिए कंपनियां लगातार कुछ न कुछ नया प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं. इसी कड़ी में अब प्ले भी उतर गई है. घरेलू वियरेबल मॉडल प्ले भारत में जल्द ही 2 नए स्मार्टवॉच फैशन लॉन्च करेगी. इस लॉन्चिंग से यूजर्स को एक और विकल्प मिल जाएगा. आइए जानते हैं क्या हो सकता है इस स्मार्टवॉच में खास.
ब्लूटूथ कॉलिंग की मिल सकती है सुविधा
हालांकि प्ले ने अभी इसकी लॉन्चिंग को लेकर तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसके फीचर्स को लेकर बाजार में अभी से कयास लगाए जाने लगे हैं. चर्चा है कि यह स्मार्टवॉच गोल डायल में होगी. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा हो सकती है. यह स्मार्टवॉच प्लेफिट की तरह एंड्रॉयड और ioS दोनों ही सॉफ्टवेयर में बाजार में आ सकती है.
स्पोर्ट्स वैरिएंट में भी आ सकता है
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि यह समार्टवॉच स्पोर्ट्स एक्टिविटी वैरिएंट में भी आ सकती है. इस घड़ी में कोरोनरी हार्ट चार्ज, स्लीप मॉनिटरिंग और SpO2 मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं.
PlayGo का ईयरफोन हुआ था पॉपुलर
बता दें कि करीब 12 महीने पहले PlayGo ने भारत में वाई-फाई नैकबैंड ईयरफोन भी लॉन्च किया था. PlayGo N23 की कीमत 3499 रुपये है और यह नैकबैंड डिजाइन में उपलब्ध है. इस ईयरफोन में सिरी, गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा के लिए बिल्ट-इन वॉयज एपीके का फीचर भी है. इसमें ट्विन स्पीकर भी है, जो बेहतर बास और ट्रबल ऑडियो का एक्सपीरियंस देता है. इसका वजन 28 ग्राम है और यह अपनी कैटिगरी के सबसे हल्के ईयरफोन में से एक है. इसमें 20 घंटे का प्लेटाइम है.
ये भी पढ़ें