IBPS SO Exam 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर की प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को किया जाएगा. वहीं मेंस परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2022 को होगा. IBPS द्वारा 1828 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. नोटिफिकेशन के अनुसार 23 नवंबर 2021 तक आवेदन का मौका था.
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 3 नवंबर 2021 से शुरू हुई थी. इस भर्ती के माध्यम से देश के कई बड़े बैंकों (Bank Jobs) जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एवं सिंड बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में एसओ के पद पर नियुक्तियां होनी हैं. यह वैकेंसी आईटी, राजभाषा, लॉ, एचआर, एग्रीकल्चर और मार्केंटिंग में निकली हैं.
इन गाइडलाइन्स का रखें ध्यान
- उम्मीदवारों को ध्यान से अपना एडमिट कार्ड और फोटो आईडी परीक्षा केंद्र पर जरूर लेकर जाना चाहिए. इसके बिना उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
- कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगवा चुके उम्मीदवार अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ लेकर जाएं. जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें परीक्षा तिथि से 1 हफ्ते पहले तक का RTPCR टेस्ट रिपोर्ट साथ लेकर जाना होगा.
- परीक्षा केंद्र में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. जिसमें मास्क लगाना, सैनिटाइजर लेकर जाना एवं अन्य सावधानियां शामिल हैं.
- उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा. जिसे काले या नीले बॉल पेन से ही भरना होगा. गोला भरने के बाद उसे मिटाने की कोशिश बिल्कुल ना करें.
- परीक्षा शुरू होने से पहले ओएमआर शीट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
- किसी भी प्रकार की लिखित या इलेक्ट्रॉनिक सामग्री परीक्षा केंद्र पर लेकर ना जाएं.
- परीक्षा के बाद की प्रक्रिया के लिए भी एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI