Saturday, November 6, 2021
Homeकरियरस्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब होगी प्रीलिम्स...

स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा


IBPS SO Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्तियां निकाली गई हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1828 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

आईबीपीएस की ओर से जारी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर इस वैकेंसी (IBPS SO Recruitment 2021) में आवेदन प्रक्रिया कल यानी 3 नवंबर 2021 से शुरू हो गई है. इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 23 नवंबर 2021 तक का समय दिया जाएगा वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 नवंबर 2021 होगी. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को किया जाएगा वहीं मेंस परीक्षा का आयोजन 30 जनवरी 2022 को होगा. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को जरूर देख लें.

वैकेंसी डिटेल्स
इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 1828 पदों पर भर्तियां होंगी. स्पेशलिस्ट ऑफीसर में आईटी ऑफिसर के लिए 220 सीटें, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए 884 सीटें, राजभाषा अधिकारी के लिए 84 सीटें, लॉ ऑफिसर के लिए 44 सीटें, एचआर या पर्सनल ऑफिसर के लिए 61 सीटें और मार्केटिंग ऑफिसर के लिए 535 सीटों पर भर्तियां की जाएंगी.

योग्यता
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं रखी गई हैं. इसमें आईटी ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बी लेवल सर्टिफिकेट या कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर फील्ड में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क 
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 850 रुपए एप्लीकेशन फीस के तौर पर जमा करने होंगे. वही एससी एसटी और पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 175 रुपए निर्धारित की गई है. 

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से अधिक और 30 साल से कम मांगी गई है. उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 नवंबर 2021 के अनुसार की जाएगी. बता दें कि आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-

AIIMS Patna Recruitment 2021: एम्स में नॉन मेडिकल पदों पर निकली वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

 

 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

  • Tags
  • Clerk apply online
  • IBPS
  • IBPS Clerk Syllabus
  • IBPS Full Form
  • IBPS login
  • IBPS Recruitment 2021
  • IBPS RRB
  • IBPS SO Recruitment 2021
  • IBPS SO Vacancy 2021
  • ibps.in result
  • jobs
  • Sarkari Naukri
  • www.ibps.in result 2021
  • आईबीपीएस क्या है
  • आईबीपीएस क्लर्क
  • आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा
  • आईबीपीएस क्लर्क सैलरी
  • आईबीपीएस योग्यता
  • आईबीपीएस रिक्रूटमेंट
  • इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन
  • जॉब्स
  • सरकारी नौकरी
  • सिलेबस 2021
  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्तियां
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular