Thursday, October 28, 2021
Homeलाइफस्टाइलस्पुतनिक V की वैक्सीन के ऑर्डर को कुछ भारतीय अस्पताल क्यों कर...

स्पुतनिक V की वैक्सीन के ऑर्डर को कुछ भारतीय अस्पताल क्यों कर रहे हैं रद्द?


भारत के कुछ निजी अस्पतालों को रूस की स्पुतनिक V की कोविड-19 वैक्सीन बेचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. सरकार की तरफ से अन्य वैक्सीन के फ्री डोज की बढ़ती आपूर्ति के बीच उन्होंने ऑर्डर रद्द कर दिया है. वैक्सीन उद्योग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि मांग में कमी और बेहद कोल्ड स्टोरेज तापमान की जरूरत ने कम से कम तीन बड़े अस्पतालों को ऑर्डर रद्द करने के लिए मजबूर कर दिया है.

स्पुतिनक V की वैक्सीन को बेचने के लिए करना पड़ रहा संघर्ष 

पुणे के पश्चिमी शहर में भारती विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के एक वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी जितेंद्र ओसवाल ने कहा, “हमने अपना 2,500 डोज का आर्डर कैंसिल कर दिया है. मांग भी बढ़िया नहीं है. लोगों का एक वर्ग है, मुश्किल से एक फीसद.” भारत स्पुतनिक V वैक्सीन का एक प्रमुख उत्पादन केंद्र बननेवाला है, एक साल में करीब 850 मिलियन उत्पादन क्षमता के साथ. भारतीय वितरक डॉक्टर रेड्डीज लैब के जून में शुभारंभ कार्यक्रम के वक्त से स्पुतनिक V के मात्र 943,000 डोज को अस्पतालों की तरफ से लगाया गया है. डॉक्टर रेड्डीज ने रूस से वैक्सीन के करीब 3 मिलियन डोज का आयात किया है और रद्द किए गए ऑर्डर का अस्पतालों को धनराशि लौटा दिया है. मामले में कंपनी ने टिप्पणी करने से इंकार किया है. उसकी सहयोगी रशियन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड विदेश में स्पुतनिक V का व्यापार करती है, उसने भी प्रतिक्रिया नहीं दी.

भारत में कुछ अस्पतालों ने रूसी वैक्सीन के रद्द किए ऑर्डर 

भारत के टीकाकरण अभियान का आधार एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन है. उसे नियमित रेफ्रिजेरेटर में स्टोर किया जा सकता है, स्पुतनिक V के विपरीत, जिसे -18 डिग्री सेल्सियस तापमान की जरूरत होती है, भारत के ज्यादातर हिस्सों में गारंटी देना असंभव है. निजी बाजार के लिए स्पुतिनक V की वैक्सीन एस्ट्राजेनेका के मुकाबले 47 फीसद ज्यादा महंगी है. कारोबारी मामलों पर चर्चा में शामिल एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि हैदराबाद में आठ टीकाकरण केंद्र चलानेवाले एविस हॉस्पीटल्स ने भी 10,000 स्पुतनिक V के डोज का आर्डर कैंसल कर दिया है. इस बारे में अस्पताल की तरफ से बयान का इंतजार है. पुणे का भारती अस्पताल एस्ट्राजेनेका के डोज खत्म होने के बाद अपना टीकाकरण कार्यक्रम बंद करनेवाला है. ओसवाल ने बताया कि रोजाना टीकाकरण में जून से करीब 90 फीसद की गिरावट आई है. एस्ट्राजेनेका की देश में निर्मित वैक्सीन कोविशील्ड के बाद भारत बायोटेक की स्वदेशी कोवैक्सीन मध्य जनवरी से सरकारी केंद्रों पर मुफ्त लगाई जा रही हैं.

ब्रेस्टफीडिंग करनेवाले बच्चों को टाइप 1 डायबिटीज का है कम जोखिम, जानें गाय के दूध का असर

Healthy Diet Plan For Kids: इस तरह बनाएं बच्चे का संतुलित डाइट चार्ट, मिलेगा भरपूर पोषण

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Covid Vaccine
  • private sales
  • Russsian vaccine
  • Sputnik V
  • Sputnik V Vaccine
  • कोविड-19 वैक्सीन
  • निजी बिक्री
  • रूसी वैक्सीन
  • स्पुतनिक V
  • स्पुतनिक V की वैक्सीन
Previous articleवाट्सऐप, लॉटरी, सिम स्वैप और फिर आपके अकाउंट का पूरा पैसा साफ!
Next articleलाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग KKR vs PBKS IPL 2021: देखें केकेआर बनाम पंजाब किंग्स के बीच लाइव मैच FanCode और Hotstar पर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular