Tuesday, March 1, 2022
Homeगैजेटस्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और एमोलेड डिस्‍प्‍ले के साथ 20 हजार की रेंज...

स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और एमोलेड डिस्‍प्‍ले के साथ 20 हजार की रेंज में आएगा Galaxy F23!


स्‍मार्टफोन मार्केट में मिड रेंज को लेकर सबसे ज्‍यादा मुकाबला है। मिड रेंज यानी 20 हजार रुपये के आसपास की कैटिगरी। इस रेंज में हर ब्रैंड दम दिखा रहा है। सैमसंग भी जल्‍द एक नया स्‍मार्टफोन इस कीमत में उतार सकती है। यह है Samsung Galaxy F23, जिसे हाल ही में कंपनी की ऑफ‍िशियल इंडियन वेबसाइट पर देखा गया था। अब एक नई रिपोर्ट ने इस डिवाइस की संभावित लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया है। सैमसंग की यह डिवाइस एक 5G स्‍मार्टफोन के तौर पर लॉन्‍च की जा सकती है।  

91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग इस स्‍मार्टफोन को मार्च के दूसरे सप्ताह में लॉन्‍च करेगी। Galaxy F23 स्मार्टफोन एक मिड-रेंज हैंडसेट है, जिसके स्नैपड्रैगन 700 सीरीज से लैस होने की उम्‍मीद है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन भारत में 20,000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है।

जिस स्‍नैपड्रैगन 700 सीरीज के प्रोसेसर की बात की गई है, वह ‘स्नैपड्रैगन 765G’ हो सकता है। इसके साथ 6GB तक रैम ऑफर की जा सकती है। बाकी फीचर्स की बात करें, तो  गैलेक्सी F23 में Android 12 पर बेस्‍ड OneUI ऑपरेटिंग सिस्‍टम देखने को मिल सकता है। फोन में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्‍मीद है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। मिड रेंज स्‍मार्टफोन के मामले में यह फीचर प्रभावित करने वाला है। माना जा रहा है कि गैलेक्सी F23 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जबकि फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया जाएगा। 

फोन के 5,000mAh बैटरी से लैस होने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी चार्जिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सैमसंग के हालिया लॉन्‍च पर नजर डालें, तो इसमें सबसे नया नाम है Samsung Galaxy A03 का। बीते शुक्रवार को यह फोन इंडिया में लॉन्च हुआ। यह डिवाइस डुअल रियर कैमरा और वाटरड्रॉप-स्टाइल वाले डिस्प्ले नॉच जैसे फीचर्स से लैस है। Samsung Galaxy A03 में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 GB तक रैम दी गई है। फोन में कई प्रीलोडेड फीचर्स जैसे- लाइव फोकस, ब्यूटी मोड और एक स्मार्ट सेल्फी एंगल शामिल हैं। यह डिवाइस वायर्ड और ब्लूटूथ हेडसेट पर डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी देती है। फोन के 3GB RAM + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये तय की गई है। यह 4GB + 64GB ऑप्‍शन में भी लॉन्‍च हुआ है, जिसके दाम 11,999 रुपये हैं। Samsung Galaxy A03 को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्‍शंस में खरीदा जा सकेगा। 

 



Source link

  • Tags
  • 5000 एमएएच की बैटरी वाले स्मार्टफोन
  • 5000mah battery phones
  • amoled display
  • samsung galaxy f23
  • samsung galaxy f23 5g
  • samsung galaxy f23 5g specifications
  • snapdragon 765g
  • एमोलेड डिस्‍प्‍ले फोन
  • सैमसंग गैलेक्‍सी f23
  • सैमसंग गैलेक्‍सी f23 5जी
  • सैमसंग गैलेक्‍सी f23 फीचर्स
  • स्‍नैपड्रैगन 765जी
Previous articleSoybeans Benefits: अंडा, दूध और चिकन से भी ज्यादा ताकतवर है ये चीज, दूर रहेंगी ये बीमारियां, मिलेंगे जबरदस्त फायदे
Next article😱 Ash's Father Revealed! | Pokemon Movie Coco | Who Is Ash Father? | Mystery Solved | Hindi |
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular