Monday, February 21, 2022
Homeटेक्नोलॉजीस्नैपचैट पर अब दोस्तों संग शेयर कर सकेंगे अपनी रियल टाइम लोकेशन

स्नैपचैट पर अब दोस्तों संग शेयर कर सकेंगे अपनी रियल टाइम लोकेशन


फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप स्नैपचैट (Snapchat) सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए लगातार नए फीचर्स जोड़ रहा है. पिछले कुछ समय में यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म पर कई नए फीचर्स मिले हैं. हाल ही में कंपनी ने एक ऐसा फीचर जोड़ा है जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दरअसल, यह एक सेफ्टी फीचर है, जिससे इसके यूजर्स खुद को काफी हद तक सुरक्षित रख सकेंगे. इस फीचर के तहत आप अपनी 15 मिनट तक या 1 घंटे तक की अपनी लाइव लोकेशन शेयर (Snapchat Live Location Share) कर सकेंगे. आइए जानते हैं क्या है यह पूरा फीचर और कैसे काम करेगा.

क्या है यह फीचर

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर के तहत स्नैपचैट यूजर अपने व्यक्तिगत दोस्तों से अपनी रियल टाइम लोकेशन बस एक क्लिक पर शेयर कर पाएंगे. इस फीचर का इस्तेमाल गैर दोस्तों संग नहीं कर सकेंगे. जब पहली बार आप इस फीचर को यूज करेंगे तो आपके पास और आपके उस दोस्त के पास (जिसे आपने लोकेशन शेयर किया है) एक नोटिफिकेशन मिलेगा. इसमें लिखा होगा कि यह फीचर सिर्फ अपने क्लोज फ्रेंड और फैमिली मेंबर्स के साथ ही यूज होने वाला है. आप जब चाहें इस फीचर से बाहर आ सकते हैं.

क्या होगा फायदा

इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि किसी भी इमरजेंसी में आप अपनी लोकेशन अपने दोस्तों या परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं. वह आपको आसानी से ट्रैक कर लेंगे. इसके अलावा अगर आप किसी दोस्त के यहां जा रहे हैं और रास्ता भटक गए हैं तो आप उसे अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं. वह आपको आसानी से ट्रैक करके सही रास्ता बता सकता है या आपको रिसीव कर सकता है.

ये भी पढ़ें

Instagram New Feature: इंस्टाग्राम पर आया नया फीचर, अब Twitter पर दिखेगा आपके कंटेंट का प्रिव्यू

बिना इंटरनेट भी चला सकते हैं जीमेल, बस अपनाएं ये आसान ट्रिक



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular