आजकल लोगों में गोरा दिखने की चाहत कई तरह की बीमारियां पैदा कर रही है. मार्केट में स्टेरॉयड युक्त क्रीम धड़ल्ले से बिक रही हैं. स्टेरॉयड वाली इन क्रीम को लगाने से चेहरा गोरा होने लगता है. ऐसे में बहुत सारे लोग बिना डॉक्टर की सलाह के ऐसी क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन आपको बता दें लंबे समय तक इन क्रीम का इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ रहा है. ये क्रीम आपको त्वचा संबंधी कई बीमारियां जैसे त्वचा का लाल होना, खुजली, दाने होना, धूप में जलन होना, अनचाहे बाल उगना या फिर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का शिकार बना सकती हैं. ज्यादा स्टेरॉयड वाली क्रीम का इस्तेमाल करने से चेहरा खराब होने लगता है. इससे चेहरे पर हमेशा के लिए काले धब्बे बनने लगते हैं. ऐसे में आपको बिना डॉक्टर की सलाह के इस तरह की क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
आपको बता दें पुरुषों के मुकाबले महिलाएं स्टेरॉयड क्रीम का इस्तेमाल ज्यादा करती हैं. जो महिलाएं इसकी शिकार हो रही हैं उनकी उम्र 18 से 35 साल की है. ग्रामीण इलाके से लेकर शहरों में इस तरह की क्रीम का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है. स्टेरॉयड क्रीम का इस्तेमाल करने से होने वाली इस बीमारी को रोजेशिया नाम से जाना जाता है.
स्टेरॉयड युक्त क्रीम के नुकसान
1- स्किन में खून का संचार कम हो जाता है.
2- इससे त्वचा एकदम पतली हो जाती है.
3- चेहरे पर लाल चकत्ते हो जाते हैं.
4- चेहरे पर खुजली और धूप में निकलने पर जलन होती है.
5- चेहरे पर अनचाहे बाल उगने लगते हैं.
6- चेहरे पर दाने और मुंहासे होने लगते हैं.
7- फंगल इंफेक्शन और बैक्टीरियल इंफेक्शन बढ़ जाता है.
8- चेहरे पर हमेशा के लिए दाग पड़ जाते हैं.
स्टेरॉयड युक्त क्रीम के साइड इफेक्ट होने पर क्या करें
1- ऐसी किसी क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत बंद कर दें.
2- चेहरे पर जलन या कोई अन्य परेशानी है तो ठंडे पानी की पट्टी चेहरे पर रखें.
3- तेज धूप में जाने से बचें.
4- कोई भी घरेलू नुस्खा न अपनाएं.
5- साधारण कोल्ड क्रीम का उपयोग करें.
6- अगर आराम न मिले तो स्किन रोग विशेषज्ञ की सलाह लें.
ये भी पढ़ें: पुराने समय के इन ब्यूटी टिप्स से मिलेगी चमकती त्वचा, जानें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )