Friday, December 31, 2021
Homeखेलस्टीव स्मिथ घंटों तक लिफ्ट में फंसे रहे, लाबुशेन ने रॉड से...

स्टीव स्मिथ घंटों तक लिफ्ट में फंसे रहे, लाबुशेन ने रॉड से दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन?


मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve smith) गुरुवार को मेलबर्न के एक होटल में लिफ्ट में फंस गए, जहां उन्हें लगभग एक घंटा बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस दौरान स्मिथ और उनके साथी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने इस घटना की इंस्टाग्राम पर ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ की, ताकि बचाव कार्यों में मदद मिल सके. लाबुशेन ने एक रॉड की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हुए स्मिथ को कुछ चॉकलेट भी दी. तब वह होटल में तकनीशियनों की मदद का इंतजार कर रहे थे.

स्टीव स्मिथ ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट में कहा, ‘मैं अपनी मंजिल पर हूं. मैं यहां पर खड़ा हूं, लेकिन दरवाजे नहीं खुल रहे हैं.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘जाहिर तौर पर यह काम नहीं कर रहा है. मैंने दरवाजा खोलने की कोशिश की है. मैंने इस तरफ को खोल दिया है, दूसरी तरफ मार्नस लाबुशेन इसे खोलने की कोशिश कर रहा है, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ है.’ स्मिथ ने आगे लिखा, ‘मैंने जैसी शाम के बारे में सोचा था, ईमानदारी से कहूं तो यह वैसी नहीं रही.’

वो 55 मिनट फिर मुझे शायद नहीं मिलेंगे

तकनीशियन ने आखिरकार जब दरवाजा खोलने में सफलता हासिल की और स्मिथ बाहर निकले तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘सुरक्षित कमरे में पहुंच गया हूं. आखिकार लिफ्ट से बाहर निकल गया. वह निश्चित रूप से एक अनुभव था. वे 55 मिनट मैं शायद कभी वापस नहीं पाऊंगा.’

यह भी पढ़ें: IND vs SA: आर अश्विन, पुजारा और सिराज होटल कर्मचारियों के साथ जमकर थिरके, देखें Video

यह भी पढ़ें: T20 Player Of the Year: स्मृति मंधाना टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर की रेस में, 3 खिलाड़ियों से मिलेगी टक्कर

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले दिनों एशेज सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया है. पांच मैचों की सीरीज (Australia vs England) के 2 मुकाबले अभी भी बाकी हैं. टीम सीरीज में 3-0 से आगे है.

Tags: Australia, Cricket news, Marnus Labuschagne, Steve Smith





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular