Monday, January 24, 2022
Homeलाइफस्टाइल'स्टील्थ ओमिक्रोन' तेजी से बढ़ा रहा है संक्रमितों की दर, मेडिकल जांच...

‘स्टील्थ ओमिक्रोन’ तेजी से बढ़ा रहा है संक्रमितों की दर, मेडिकल जांच में दे रहा चकमा


Corona Updates: आपको पता है कि ओमिक्रोन कोरोना वायरस का एक वैरिएंट है और अब ओमिक्रोन के भी कई वैरिएंट सामने आ गए हैं. यानी कोरोना का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. हर व्यक्ति के लिए सावधानी और सतर्कता जरूरी है. अब ओमिक्रोन के अपने तीन वैरिएंट्स ने दुनिया के कई देशों में आफत मचा रखी है. हालांकि इन पर लगाम तभी लगाई जा सकती है, जब मनुष्य लापरवाही बरतना बंद करें. किसी एक की 
लापरवाही भी बहुत भारी पड़ सकती है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के अनुसार, अब तक ओमिक्रोन की तीन नई उप-प्रजाति यानी सब-स्ट्रेन के बारे में पता चला है. इन्हें बीए.1, बीए.2 और बीए.3 के नाम दिया गया है. इनमें से बीए.1 से होने वाले संक्रमण के मामले पूरी दुनिया में देखने को मिल रहे हैं. हालांकि अब बीए.2 भी बहुत तेजी से फैल रहा है. जानकारी के अनुसार, फिलहाल यह वैरिएंट पूरे यूरोप में तेजी से अपना प्रसार कर रहा है. इसके फैलने की दर इतनी तेज है कि कुछ ही दिनो में डेनमार्क के कुल कोरोना मरीजों में स्टील्थ ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्य लगभग आधी तक पहुंच गई.

पिछले दिनों यूरोप में ओमिक्रोन का ही एक नया वैरिएंट (उप-प्रजाति) मिला है, जिसे स्टील्थ ओमिक्रोन (Stealth Omicron) का नाम दिया गया है. इस वायरस को मिलाकर फिलहाल ओमिक्रोन के तीन अलग-अलग वैरिएंट्स की पहचान हो गई है. स्टील्थ ओमिक्रोन के मामले में सबसे बुरी बात यह है कि ये वायरस आरटी-पीसीआर टेस्ट में भी पकड़ में नहीं आ रहा है. इस कारण यूरोप में कोरोना की एक और लहर आने का खतरा मंडरा रहा है. अगर ऐसा हुआ तो इसका असर दुनिया के दूसरे देशों पर भी पड़ेगा.

स्टील्थ ओमिक्रोन के बारे में ब्रिटेन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि अब तक 40 से अधिक देशों में कोरोना वायरस के वैरिएंट ओमिक्रोन की  उप-प्रजाति (Sub-Strain) के बारे में जानकारी मिली है. यह वैरिएंट कोरोना के सबसे भरोसेमंद टेस्ट आरटी-पीसीआर में भी पकड़ में नहीं आ रहा है. वायरस का यह स्वरूप यूरोप में तेजी से फैल रह रहा है. आपको बता दें कि स्टील्थ वैरिएंट को मेडिकल भाषा में बीए.2 के नाम से जाना जा रहा है. ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि बीए.2 वैरिएंट को जल्द ही ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ के रूप में घोषित किया जा सकता है. यानी वायरस का ऐसा प्रकार जो चिंता बढ़ा रहा है.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: ओमिक्रोन के इन लक्षणों को न करें हल्का समझने की भूल, हो सकती है मुश्किल

यह भी पढ़ें: आंखों में दिख रहे हैं ये लक्षण? तो नहीं करें इग्नोर, हो सकते हैं ओमिक्रोन से संक्रमित

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Previous articlePokemon New Episode In Hindi | Pokemon Season 15 Episode 46 In Hindi | Pokemon Latest Episode 2022
Next articleInstagram ने जारी किया एक और धांसू फीचर, अब नहीं खलेगी TikTok की कमी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

छोटा जेसीबी मिट्टी का घर Mini JCB Toy Clay House Must Watch New Funny Comedy Video Hindi Kahaniya

स्मृति मंधाना को मिला बड़ा सम्मान, दूसरी बार साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर चुनी गईं