Thursday, February 24, 2022
Homeखेलस्टार फुटबॉलर नेमार ने भविष्य को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- ब्राजील...

स्टार फुटबॉलर नेमार ने भविष्य को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- ब्राजील नहीं इस देश में खेलने की है ख्वाहिश


Image Source : GETTY IMAGES
File photo of Neymar 

Highlights

  • नेमार भविष्य में अपने देश ब्राजील के बजाय अमेरिका में खेलना चाहते हैं
  • 30 वर्षीय फुटबॉलर ने हाल में पेरिस सेंट जर्मेन के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट 2025 तक बढ़ाया
  • मैं जब तक मानसिक रूप से नहीं थक जाता तब तक खेलता रहूंगा: नेमार

दिग्गज फुटबॉलर नेमार भविष्य में अपने देश ब्राजील के बजाय अमेरिका में खेलना चाहते हैं। इस 30 वर्षीय फुटबॉलर ने हाल में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट 2025 तक बढ़ाया था। नेमार ने ‘फेनोमेनोस’ पॉडकास्ट में कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि मैं फिर से ब्राजील में खेलूंगा या नहीं। मेरी दिली इच्छा अमेरिका में खेलने की है। मैं कम से कम एक सीजन के लिये वहां खेलना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ब्राजील में खेलने को लेकर मैं नहीं जानता। कुछ अवसरों पर मुझे लगता है कि वहां खेलना चाहिए लेकिन कभी मैं ऐसा नहीं चाहता।’’

इस स्ट्राइकर ने अमेरिका में खेलने के बारे में मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘क्योंकि वहां चैंपियनशिप जल्दी समाप्त हो जाती है, इसलिए चार महीने का अवकाश मिल जाता है। इस तरह से आप वहां वर्षों तक खेल सकते हैं। ’’ नेमार से पूछा गया कि क्या वह संन्यास की योजना बना रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह अपने दोस्तों से मजाक में कहते हैं कि वह 32 साल की उम्र में संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब तक मानसिक रूप से नहीं थक जाता तब तक खेलता रहूंगा। मेरा शरीर कुछ साल तक खेलने के लिये फिट रहेगा लेकिन मानसिक रूप से तैयार रहना जरूरी है। लेकिन इसके कोई निश्चित उम्र तय नहीं है।’’ नेमार ने कहा कि ब्राजील की राष्ट्रीय टीम ‘ब्राजील के प्रशंसकों से बहुत दूर’ हो गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि यह क्यों और कब शुरू हुआ, लेकिन मैं इसे अपने मैचों में देखता हूं। लोग इसके बारे में बात नहीं करते। उन्हें पता नहीं होता कि हम कब खेलते हैं। यह बुरा है।’’ नेमार ने कहा, ‘‘ऐसी पीढ़ी में रहना दुखद है जहां ब्राजील का खेलना महत्वपूर्ण नहीं है। जब मैं बच्चा था तो यह उत्सव जैसा होता था।’’ 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular