SSC Constable GD Recruitment 2021: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (Constable GD) भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, जिन उम्मीदवारों ने इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन किया था, वह कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि यह भर्ती परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 16 नवंबर 2021 से शुरू हो जाएगी, जो 15 दिसंबर 2021 तक चलेगी. एसएससी के इन पदों पर देश भर के लाखों उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए पिछले दिनों आवेदन किया था, उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाना होगा.
2. यहां होम पेज पर उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
3. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन पर क्लिक करना होगा.
4. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. आप एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें. इसके अलावा उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें.
इन बातों का रखें ध्यान
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. अगर आपने कोविड-19 का वैक्सीनेशन करा लिया है, तो सर्टिफिकेट अपने साथ ले जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें. परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से कुछ मिनट पहले पहुंचे, ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो. ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः IBPS SO Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा
NFL Recruitment 2021: मैनेजमेंट ट्रेनी और मार्केटिंग पदों पर निकली भर्ती, इस Date तक करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI