छत्तीसगढ़ में स्टाफ नर्स और रेडियोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन आधिकारिक वेबसाइट cghealth.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए सिर्फ तीन दिन का समय बचा है. उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2022 है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 30 मार्च 2022 से शुरू है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 191 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
पदों की संख्या
स्टाफ नर्स – 171 पद.
रेडियोग्राफर – 20 पद.
जानें योग्यता
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी जरूरी है और आवेदन का रजिस्ट्रेशन राज्य नर्सिंग काउंसिल में भी होना चाहिए. रेडियोग्राफर पद के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास होना जरूरी है. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए भर्ती के नोटिफिकेशन को देख सकते है.
आयु सीमा
इसके अलावा इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर के 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में विशेष छूट प्रदान की जायेगी. इस भर्ती के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता के अनुसार किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तिथि – 30 मार्च 2022.
आवेदन की अंतिम तिथि – 18 अप्रैल 2022.
पंजाब नेशनल बैंक में 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, जानें सैलरी डिटेल्स, 22 अप्रैल तक करें आवेदन
CBSE बोर्ड के छात्रों के लिए अहम खबर, अगले सत्र से 10वीं, 12वीं की परीक्षा सिर्फ एक बार होगी
Source link