Saturday, April 9, 2022
Homeलाइफस्टाइलस्टाइल स्टेटमेंट है Bose का ये न्यू लॉन्च हेडफोन, जानिए क्या है...

स्टाइल स्टेटमेंट है Bose का ये न्यू लॉन्च हेडफोन, जानिए क्या है खास


Bose Headphone on Amazon: अपने इस्तेमाल के लिए या किसी को गिफ्ट करने के लिए सबसे अच्छे हेडफोन की डील देख रहे हैं तो अमेजन पर मिल रहे हैं Bose के वायरलेस Headphone. इनमें Noise Cancelling टेक्नॉलोजी है और उसमें भी दो मोड हैं जिसमें से बाहर के बैकग्राउंड की आवाज को सुन सकते हैं. चाहें तो ऑफ भी कर सकते हैं. जानिए इन हेडफोन के फीचर्स और कीमत.

See Amazon Deals and Offers here

New Bose QuietComfort 45 Noise Cancelling Headphones – White Smoke

Bose के इन हेडफोन को ब्लैक और व्हाइट के कलर में लॉन्च किया गया है. एक का शेड White Smoke है और दूसरे का Triple Black. इन हेडफोन की कीमत है 32,900. Bank of Baroda के कार्ड से पेमेंट करने पर 2 हजार रुपये और Citibank के कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है.

Amazon Deal On New Bose QuietComfort 45 Noise Cancelling Headphones – White Smoke

क्या है Bose के वायरलेस हेडफोन में खास

  • म्यूजिक वर्ल्ड में सबसे क्लासिक माने जाने वाली कंपनी Bose के हेडफोन अपने आप में स्टाइल स्टेटमेंट हैं. ये हेडफोन सबसे ज्यादा कंफर्टेबल, साउंड के लिए बेस्ट और लाइटवेट हैं.
  • इनमें noise cancelling टेक्नॉलोजी है जिससे बाहर की आवाज सुनाई नहीं आती. इससे बेहद डीप और क्लीयर आवाज में म्यूजिक सुन सकते हैं.
  • इन हेडफोन में High-fidelity ऑडियो है. साथ ही वॉल्यूम ऑप्टिमाइज्ड एक्टिव EQ है जिससे वॉल्यूम का बेलेंस रहता है. इस फीचर की वजह से म्यूजिक ऑन या बंद करने पर bass एक जैसा बना रहता है.
  • इसमें दो Quiet और Aware मोड है जिसमें आप चाहें तो बाहर की बिल्कुल आवाज न सुनने का मोड ऑन कर सकते हैं. Aware Mode में आप चाहें तो थोड़ा बहुत बाहर की आवाजें भी सुन सकते हैं
  • ये काफी कंफर्टेबल ओवर द ईयर वायरलेस हेडफोन हैं जिनको पूरे दिन आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें plush सिंथेटिक लैदर लगा और impact-resistant nylon है जिससे कानों पर कोई प्रेशर नहीं पड़ता. साथ ही इनमें बेहद कम clamping force जिससे काफी आरामदायक है और ड्यूरेबल भी हैं.
  • इन हेडफोन की बैटरी भी काफी अच्छी है और एक बार चार्ज होने के बाद पूरे 24 घंटे तक चलती है. इसमें 15 मिनट का क्विक चार्जर है जिससे ये 3 घंटे तक के लिये चार्ज हो जाती है. इसमें ऑडियो केबल का भी ऑप्शन है. इसे वायर्ड मोड में भी यूज कर सकते हैं.

Amazon Deal On New Bose QuietComfort 45 Noise Cancelling Headphones – White Smoke

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link

  • Tags
  •  एबीपी न्यूज
  • Abp news
  • Amazon Offer On Bose Headphone
  • Best Headphone brand
  • Bose Headphone on Amazon
  • Bose Headphone online
  • Bose Headphone Quality
  • Bose wireless Headphone Launch Date
  • Bose wireless Headphone Release Date
  • Bose वायरलेस हेडफोन ऑन एमेजॉन
  • Bose वायरलेस हेडफोन ऑनलाइन
  • Bose वायरलेस हेडफोन की कीमत
  • Bose हेडफोन के कलर
  • Bose हेडफोन के फीचर्स
  • Bose हेडफोन के स्पेसिफिकेशन
  • Deal on Bose Headphone
  • Discount on Bose Headphone
  • most expensive headphone
  • New Bose wireless Headphone
  • Price of Bose Headphone
  • specifications of Bose Headphone
  • why Bose Headphone  are expensive
  • why Bose Headphone are costly
  • अमेज़न सेल
  • एमेजॉन  डिस्काउंट
  • एमेजॉन ऑफर
  • डिस्काउंट ऑन Bose हेडफोन
  • डील Bose हेडफोन
  • बेस्ट एयरपॉड्स ब्रांड
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular