युवराज ने यह जानकारी ट्विटर पर पोस्ट किए एक वीडियो में दी है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि NFT के तौर पर वह कौन से आइटम्स का ऑक्शन करेंगे। वीडियो में उनके बैट, क्रिकेट, टॉफीज के साथ ही उनके युवा दिनों की पिक्चर्स की झलक दिख रही है। युवराज के NFT कलेक्शन लॉन्च करने की घोषणा से उनके फैन्स उत्साहित हैं। यह NFT सीरीज क्रिसमस पर NFT मार्केटप्लेस Colexion के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च की जाएगी।
यह पहली बार नहीं है कि जब कोई भारतीय क्रिकेटर NFT कलेक्शन लॉन्च कर रहा है। भारतीय क्रिकेट में बड़ा योगदान देने वाले सुनील गावस्कर ने अक्टूबर में NFT का कलेक्शन लॉन्च किया था। इसमें उनके 10,000 रन स्कोर करने वाले पहला क्रिकेटर बनने का मौका भी शामिल था। मार्केट ट्रैकर DappRadar के डेटा के अनुसार, इस वर्ष जुलाई से सितंबर के बीच NFT सेल्स बढ़कर 10.7 अरब डॉलर (लगभग 79,820 करोड़ रुपये) पर पहुंच गई। इससे पिछली तिमाही की तुलना में यह आठ गुना से अधिक की बढ़ोतरी है।
इंटरनेशनल सेलेब्रिटीज के साथ ही बहुत से भारतीय आर्टिस्ट्स ने भी NFT सेगमेंट में एंट्री की है। हाल के महीनों में बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन, एक्टर सलमान खान और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी अपने फैन्स के लिए NFT कलेक्शन लॉन्च किए हैं। अमिताभ बच्चन की NFT सीरीज में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध कविता “मधुबाला” का एक पाठ शामिल था। इसके अलावा सीरिज में अमिताभ के पुराने पोस्टर, साथ ही साथ उनकी पहचान और स्टारडम से जुड़े अन्य आइटम भी थे। यह कलेशन उनके प्रशंसको को बहुत पसंद आया था।
ऐसा बताया जाता है कि एक्ट्रेस सनी लियोन ने भी हाल ही में NFT में निवेश किया था। इस सेगमेंट में निवेश करने वाली वह पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।