Sunday, January 30, 2022
Homeगैजेटस्क्रीनशॉर्ट लेने पर अलर्ट देगा Facebook Messenger ऐप, Secret Conversations में जुड़े...

स्क्रीनशॉर्ट लेने पर अलर्ट देगा Facebook Messenger ऐप, Secret Conversations में जुड़े कई काम के फीचर्स…


Facebook Messenger को अपडेट किया गया है ताकि वह अपने Secret Conversations फीचर के तहत बेहतर फंक्शन्स प्रदान कर सके। बता दें, यह सुविधा End-to-End encrypted (E2EE) कम्युनिकेशन प्रदान करती है। Meta के स्वामित्व वाली सर्विस अब यूज़र्स को एक नई सुविधा प्रदान करेगी, जिसमें Secret Conversations के तहत यूज़र द्वारा लिए गए स्क्रीनशॉर्ट की जानकारी दूसरे यूज़र को प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, सीक्रेट कन्वर्सेशन अब रेगुलर कन्वर्सेशन की तरह मैसेज रिएक्शन, GIFs और स्टीकर्स आदि को भी सपोर्ट करेगा। कंपनी के मुताबिक, सीक्रेट कन्वर्सेशन में अब यूज़र मैसेज का रिप्लाई देने के लिए स्वाइप कर सकेंगे और मैसेज को अन्य चैट्स में फॉरवर्ड कर सकेंगे। यही नहीं, मैसेंजर पर यूज़र्स End-to-End encrypted ग्रुप चैट व कॉल भी कर सकेंगे।

कंपनी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि Messenger के Secret Conversations फीचर को अपडेट किया गया है, जिसके बाद अब सिक्रेट कन्वर्सेशन में की गई चैट में यूज़र द्वारा लिए गए स्क्रीनशॉर्ट की जानकारी दूसरे यूज़र को दे दी जाएगी। बता दें, यह फीचर पहले Vanish mode में उपलब्ध था और अब इसे सीक्रेट कन्वर्सेशन में रोलआउट किया गया है, जहां Disappearing messages इनेबल होगा। Meta के सीईओ ने अपनी पत्नी Priscilla Chen के साथ क चैट का एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने स्क्रीनशॉट डिटेक्ट करने वाले फीचर को दिखाया है। इसके अलावा, उन्होंने जानकारी दी है कि कई नए और फीचर इस सर्विस में जुड़ने वाले हैं।
 

बता दें, कंपनी भविष्य में अपने सभी यूज़र्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को डिफॉल्ट रूप से लागू करने वाली है। Messenger ने साल 2022 में डिफॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन लागू करने की योजना बनाई थी, लेकिन कंपनी ने कुछ महीनों पहले ऐलान करते हुए बताया कि इसे साल 2023 तक स्थगित किया जा रहा है।

नए फीचर्स की बात करें, तो यूज़र अपने एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टिड चैट्स में अब GIFs और स्टिकर्स भेज सकते हैं। इसके अलावा, मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करके वह मैसेज पर इमोजी भेज सकते हैं मैसेज पर रिएक्शन भेज सकते हैं। इसके अलावा, स्वाइप करके मैसेज का रिप्लाई करने की भी सुविधा आपको सीक्रेट कन्वर्सेशन में मिलेगी। साथ ही मैसेज टाइप करने पर दूसरे यूज़र को मिलेगी Typing की जानकारी।

साथ ही अब यूज़र्स सीक्रेट कन्वर्सेशन में मैसेज को फॉरवर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा, इस चैट में मौजूद फोटो और वीडियो को लॉन्ग प्रेस करके सेव भी किया जा सकेगा।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • E2EE
  • encryption
  • end-to-end encryption
  • Facebook
  • Facebook Messenger
  • messenger encrypted chats
  • messenger secret conversations
  • meta
  • secret conversation features
  • secret conversations
  • एंड टू एंड एन्क्रिप्शन
  • एन्क्रिप्शन
  • फेसबुक
  • फेसबुक मैसेंजर
  • मेटा
  • मैसेंजर एनक्रिप्टेड चैट
  • मैसेंजर सीक्रेट कन्वर्सेशन
  • सीक्रेट कन्वर्सेशन
  • सीक्रेट कन्वर्सेशन फीचर्स
Previous articleपैसा और आकर्षण छीन लेता है कमजोर शुक्र, मजबूत करने के लिए करें ये उपाय
Next articleविवादित बयान के बाद श्वेता तिवारी ने मांगी माफी, बताया क्यों लिया ‘भगवान’ का नाम
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular