कई बार ऐसा होता है कि जब आप कड़ी धूप से आते हैं तो आपकी स्किन एकदम से लाल पड़ जाता है. इतना ही नहीं बल्कि कई बार वैक्सिंग, मुहासें, वर्कआउट, आदि के वजह से भी त्वचा लाल हो जाती है. आपको बता दें यह सब एक सेंसिटिव स्किन की ओर इशारा करते हैं, लेकिन यह जरुरी नहीं है कि सेंसिटिव स्किन के कारण ही ऐसा हो, कई बार किसी तरह की फूड एलर्जी, टूटे स्किन सेल्स की वजह से भी ऐसा हो सकता है. ऐसे में लोग अक्सर स्किन के लाल हो जाने को नजर अंदाज करके छोड़ देते है, लेकिन उस वक़्त तुरंत उसका उपचार करना चाहिए. ताकि समस्या ज्यादा न बढ़े. जब आपके चेहरे पर लंबे समय तक यह रेडनेस बनी रहती है तो ध्यान रहें कि आप तुरंत स्किन एक्सपर्ट से सलाह लें. यदि यह आपके चेहरे पर बस कुछ ही समय तक रेडनेस रहती है या धीरे धीरे कम होने लगती है तो आप कुछ घरेलु उपाय अपना सकते हैं, जिससे स्किन हो सकती है क्लियर. तो चलिए जानिए स्किन रेडनेस को हटाने के कुछ घरेलू उपाय और कुछ ऐसे चीज़ें जो आपको स्किन रेडनेस के दौरान बिलकुल नहीं करनी चाहिए.
कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल करें
कई बार स्किन रेडनेस, खून जमने का एक तरीका होता है जिससे कि स्किन रेड रेड दिखती है. ऐसे में कोल्ड कंप्रेस के मदद से आप रेडनेस को कर सकते है झटके में गायब. जमे हुए खून को सही करने के लिए बर्फ से उस जगह अच्छे से सेक करें, ताकि वह स्किन नॉर्मल हो जाए.
गुलाबजल से बने मास्क का इस्तेमाल करें
गुलाबजल त्वचा के लिए सबसे असरदार माना जाता है. गुलाबजल में ठंडक होती है जो चेहरे की लालिमा को धीरे धीरे कम कर देता है. ऐसे में गुलाबजल या खीरे से बने फेस मास्क का इस्तेमाल करें ताकि आपकी स्किन से रेडनेस गायब हो जाए.
एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करें
दरअसल एप्पल साइडर विनेगर स्किन के लिए एक बहुत ही प्रभावशाली चीज माना जाता है, जिसका असर चेहरे पर बहुत होता है. चूकि, एप्पल साइडर विनेगर बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग होता है ऐसे में इसे पानी के साथ मिक्स कर लें और कॉटन की सहायता से उन जगहों पर लगाएं जहा आपकी स्किन रेड हो चुकी है.
किन चीजों का रखें ख़ास ख्याल
1- नहाते वक़्त शावर जेल का इस्तेमाल करें
2- काफी समय तक हॉट वॉटर बाथ न लें
3- स्किन को मॉइस्चराइज़ करना न भूलें
ये भी पढ़ें: घर पर इन चीजों से बनाएं नैचुरल ब्लश, जानें फायदे