Tuesday, March 8, 2022
Homeलाइफस्टाइलसौंफ का पानी पीने से दूर होंगी कई समस्याएं, जानिए कैसे बनाएं...

सौंफ का पानी पीने से दूर होंगी कई समस्याएं, जानिए कैसे बनाएं सौंफ का पानी?


आजकल लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से हर व्यक्ति मोटापे का शिकार बन रहा है. भले ही जल्दी या देरी से लेकिन मोटापा तो परेशान करता ही करता है. ऐसे में व्यक्ति कई तरह के वर्कआउट, डाइट, सप्लीमेंट्स पर निर्भर हो जाते हैं, जिससे बदलाव तो ज्यादा नहीं होता बल्कि कई बार साइड इफेक्ट्स और ज्यादा बढ़ जाते हैं. ऐसे में आपको डाइट में कुछ घरेलू उपाय जरूर शामिल करने चाहिए. आपको ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जिससे आपका वजन आसानी से कम हो सके. गर्मियों में खासतौर से आपको डाइट में सौंफ का पानी शामिल करना चाहिए. ये बहुत फायदेमंद साबित होता है. सौंफ का पानी पीने से वजन तो घटता ही है साथ ही कई फायदे भी मिलते हैं. जानिए किस तरह सौंफ का पानी पीना चाहिए. 

1- फाइबर से भरपूर
सौंफ में फाइबर का मात्रा ज़्यादा होती है इसलिए जब आप सौंफ का सेवन करते है तो पेट भरा भरा महसूस होता है. सौंफ का पानी पीने से भूख कम लगती है. इससे तेजी से वजन कम होता है. जब आपको वजन घटाना हो तो आपको खाली पेट सौंफ का पानी पीना चाहिए. 

2- एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर 
सौंफ में जिंक, फॉस्फोरस, सेलेनियम, मैग्नीशियम और एंटीऑक्सीडेंट तत्त्व शामिल होते हैं. इन तत्त्वों की मौजूदगी के कारण शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और यह इम्युनिटी भी बढ़ता है. खाली पेट सौंफ का पानी पीने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं. 

3- बॉडी को डिटॉक्स करे
सौंफ का पानी एक तरीके से डिटोक्सिफायर के तौर पर काम करता है. अगर आप खाना खाने के बाद सौंफ का पानी पीते हैं तो इससे खाना पचाने में मदद मिलती है. सौंफ का पानी पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है. इससे गैस, कब्ज, पेट दर्द की शिकायत दूर होती है. 

सौंफ का पानी पीने के फायदे

सौंफ में पोटैशियम, जिंक, आयरन जैसे तत्त्व होते हैं. सौंफ का पानी पीने से शरीर को कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं.

1- वजन घटाए- सौंफ में फाइबर के होने के कारण वह वजन घटाने में मदद करता है.

2- पाचनतंत्र को बनाएं मजबूत- सौंफ का बीज पाचनतंत्र को दुरुस्त रखता है और शरीर को पाचन में मदद करता है. 

3- इन्सुलिन लेवल को सुधारे- सौंफ का पानी पीने से इन्सुलिन का स्तर भी नियंत्रित होता है. खाली पेट सौंफ का पानी पीने से ब्लड शुगर कंट्रोल होता है.

4- कोलेस्ट्रॉल को सुधारे- सौंफ का पानी पीने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल ठीक होता है. इससे गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है.

5- हार्ट को रखे हेल्दी- सौंफ का पानी पीने से हृदय संबंधी बीमारियां दूर हो जाती हैं. 

6- पाचनतंत्र को मजबत बनाए- सौंफ में फाइबर भरपूर होता है जिससे पाचनतंत्र मजबूत बनता है. 

7- आंखों की रौशनी बढ़ाए- सौंफ का पानी पीने से आंखों की रौशनी बढ़ती है. कमजोर आंखों की समस्या को भी दूर किया जा सकता है.

सौंफ का पानी किस तरह तैयार करें

1- 1 से 1 ½ चम्मच सौंफ लें
2- 1 गिलास पानी में उसे मिला दें
3- इसे आप रात में ही तैयार कर लें
4- सुबह होते ही इसे उबाल लें
5- गुनगुना पानी का सेवन करें

ये भी पढ़ें: क्या आप भी रात में होने वाले पैर दर्द से परेशान हैं? इन घरेलू उपाय से दूर होगा दर्द

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  •  एबीपी न्यूज़  
  • Abp news
  • Diet
  • fennel seeds soaked in water overnight benefits
  • Fitness
  • food
  • Health
  • how many fennel seeds should I eat a day
  • How should I fennel seeds for weight loss
  • how to drink fennel seeds water for weight loss
  • Immunity
  • Lifestyle
  • Weight Loss
  • what does fennel seed cure
  • what happens if we drink fennel water daily
  • मोटापा घटाना के लिए क्या क्या करना चाहिए
  • सुबाह खली पेट सौंफ का पानी पीने के फायदे
  • सौंफ का पानी उबालकर पीने के फायदे
  • सौंफ का पानी किस तरह पहुँचता है शरीर को कई तरह के लाभ
  • सौंफ का पानी कैसे तैयार करें
  • सौंफ का पानी पीने के क्या फायदे हैं
  • सौंफ का पानी पीने के फायदे
  • सौंफ खाने से क्या वजन कम होता है
RELATED ARTICLES

क्या आप भी रात में होने वाले पैर दर्द से परेशान हैं? इन घरेलू उपाय से दूर होगा दर्द

नाक पर रहता है गुस्सा, जिन लड़कियों की होती है ये राशि, मैरिड लाइफ में उठानी पड़ती है परेशानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

शादीशुदा पुरुष सोने से पहले पीएं इलायची से तैयार ये ड्रिंक, फायदे चौंका देंगे

क्या है चार पैरों वाले सांपों का रहस्य? Four legged snake mystery in Hindi