Saturday, February 5, 2022
Homeगैजेटसोनी के SpiderMan यूनिवर्स की पहली महिला सुपरहीरो बन सकती हैं डकोटा...

सोनी के SpiderMan यूनिवर्स की पहली महिला सुपरहीरो बन सकती हैं डकोटा जॉनसन


Fifty Shades of Grey जैसी बोल्‍ड फ‍िल्‍म से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली हॉलिवुड अभिनेत्री डकोटा जॉनसन (Dakota Johnson) सुपरहीरो की भूमिका में नजर आ सकती हैं। खबरों के मुताबिक, ऐसा हुआ तो यह डकोटा जॉनसन की पहली सुपरहीरो भूमिका वाली फ‍िल्‍म होगी। कहा जा रहा है कि स्‍पाइडर-मैन (Spider-Man) की आने वाली स्पिनऑफ में ‘मैडम वेब’ की भूमिका निभाने के लिए वह बात कर रही हैं। The Hollywood Reporter के अनुसार, 32 साल की अभिनेत्री स्पाइडर-मैन कैरेक्‍टर पर बेस्‍ड सोनी की स्पिनऑफ ‘मैडम वेब’ (Madame Web) में टाइटल कैरेक्‍टर प्‍ले कर सकती हैं। फ‍िल्‍म का निर्देशन करने के लिए एस.जे. क्लार्कसन तैयार हैं। वह मार्वल कैरेक्‍टर्स पर बेस्‍ड सोनी की कई फिल्मों का हिस्‍सा हैं। 

फिल्म ‘मैडम वेब’ पर केंद्रित है, जो मानसिक संवेदी ताकतों वाली एक म्‍यूटेंट है। वह ब्रह्मांड में बाकी सुपरहीरो के भविष्य की भविष्यवाणी कर सकती है। सोनी की स्पाइडर-मैन की दुनिया में ‘मैडल वेब’ पहली महिला सुपरहीरो होगी।

बात करें कॉमिक बुक्‍स की, तो उसमें वेब एक ब्‍लाइंड बुजुर्ग महिला है, जो मायस्थेनिया ग्रेविस से पीड़ित है। यह बीमारी वेब को लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम में जीने को मजबूर करती है। इतना संघर्ष करके भी वह दूसरों का मार्गदर्शन करती है। 

जेसिका जोन्स (Jessica Jones) और द डिफेंडर्स (The Defenders) के लेखक और निर्देशक क्लार्कसन इस स्क्रिप्‍ट को मैट सजामा और बर्क शार्पलेस के साथ लिखने के लिए तैयार हैं। स्पाइडर-मैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home) की कामयाबी के बाद इस फ‍िल्‍म पर काम शुरू हुआ है। 

मैडम वेब के अलावा सोनी, वेनोम (Venom) मॉर्बियस (Morbius) और क्रावेन (Kraven) जैसी फिल्मों को शामिल करने के लिए स्पाइडर-वर्स को आगे बढ़ा रही है। फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे (Fifty Shades of Grey) के बाद ‘मैडम वेब’ डकोटा जॉनसन की पहली बड़ी फ्रेंचाइजी फ‍िल्‍म होगी। हाल ही में फ‍िल्‍म The Lost Daughter और Cha Cha Real Smooth फ‍िल्‍मों में भी उनके अभ‍िनय की तारीफ हुई है।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • dakota johnson
  • fifty shades of grey
  • first female superhero
  • madame web
  • spider man
  • Spider-Man No Way Home
  • spiderman univers
  • डकोटा जॉनसन
  • फ‍िफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे
  • फर्स्‍ट फीमेल सुपरहीरो
  • मैडम वेब
  • स्‍पाइडरमैन
  • स्‍पाइडरमैन नो वे होम
  • स्‍पाइडरमैन यूनिवर्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular